मुस्लिमों व हिन्दु की पूजा पद्वति अलग हो गई है, लेकिन हमारा डीएनए एक है: डॉ. इमरान

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 21 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, उमडा जनसैलाब

बापौली/पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। नवादा आर गांव में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 21 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की सख्यां में लोगों ने बढ चढ कर भाग लिया। कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जुयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक अकबर खान राणा ने की तो कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सह संयाजक अफसर रावल ने किया।

यह भी पढ़ें:– दुनिया में तेजी से फैलने वाले कई वैरिएंट भारत में मौजूद, अगले 30 दिन अहम

इस दौरान सांसद संजय भाटिया ने कहा कि हिन्दु मुस्लिम हम आपस में भाई-भाई है, जिसकारण भारत माता हम सब की मॉ है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना का मुख्य उद्वेश्य है कि मुस्लिमों का कैसे भला किया जाए जानना है। जिन लोगों ने 70 वर्षो तक मुस्लिमों की वोट ली वो उनसे पूछना चहाते है कि उन्होने मुस्लिमों के लिए क्या किया है अगर किया है तो सिर्फ बहकाने व बेरोजगार करने का काम किया है।

किसी भी धर्म की धार्मिक पुस्तक व ग्रंथ में कत्ल करना नही लिखा: भाटिया

सांसद भाटिया ने कहा कि जो लोग मुस्लिम भाईयों को संघ व बीजेपी की मिङ्क्षटग में जाने से रोकते है उन्हे डर है कि उनकी सच्चाई का पता चलने से कही उनकी पोल ना खुल जाए, इसलिए वों मुस्लिमों को मिङ्क्षटगों में जाने से रोकने का प्रयास करते है। सांसद भाटिया ने कहा कि किसी भी धर्म की धार्मिक पुस्तक व ग्रंथ में कत्ल करना नही लिखा है, लेकिन अथ व व्याख्या करने वालों ने इसका गलत अर्थ निकालकर नफरत फैलाने का काम किया है और खुद समाज के ठेकेदार बन गए। परन्तु अब हर धर्म के लोग जागरूक हो गए है और ठेकेदारों क पोल खुलने लगी है।

उन्होने कहा कि यूपी में सीएम योगी ने कानून बनाकर बदमाशों का इलाज कर दिया जिससे हमारी बेटियां रात को को बेझिझक बाहर जा सकती है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के युवा राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजका ने कहा कि सरकारे पहले भी थी, लेकिन उन्होने मुस्लिमों को बहकाने का काम किया, लेकिन पीएम मोदी ने मुस्लिमों की आवाज को बुलंद किया और तीन तलाक को खत्म कर बुराई को नष्ट किया। उस समय जो फतवा जारी करते थें आज वो कहते है कि अच्छा काम किया है। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति छोटे बच्चों के हाथों से किताब छिनकर बंदुक थमनें का काम करता है वो इस्लाम को मानने वाला नही हो सकता है।

हमारा डीएनए एक

पहले मुस्लिमों को वोट समझा जाता था, लेकिन अब उन्हे सम्मान दिया जा रहा है। राष्ट्रपति अवार्डी डा. इमरान चौधरी ने कहा कि हिन्दु मुस्लिमों की पूजा पद्वति अलग हो गइ्र है, लेकिन हमारा डीएनए एक है। उन्होने कहा कि जिन्होने 60 वर्षो तक उनका वोट लिया उन्होने सिर्फ डराया व बेराजगार किया है। उन्होने सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश भर में गौकस्सी पर रोक लगनी चाहिए। आडियों के माध्यम से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि तीन तलाक को खत्म होने से साढे आठ करोड मुस्मिम महिलाओ को मुक्ति मिली है। हिन्दुस्तान दंगों वाला नही बल्कि शान्ति वाला देश बनें। ग्रामीणों ने सांसद संजय भाटिया से यमुना बांध पर एक्प्रैस्वे बनवाने की मांग की।

 

जिस पर उन्होने कहा कि वो इसके लिए केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी से मिल चुके है और अपनी मांग भी रख चुके है ताकि यमुना बांध से लगते प्रदेश के हर गांव का भला हो सकें। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के सदस्य आस मोहम्द,जिला संयोजक कारी अकील, सरवर, अंजीम, हाशिम, दाऊद,वाजिद राणा, सरपंच रफाकत हसन, मंडल अध्यक्ष बलवान शर्मा, भाजपा नेता रविन्द्र छौक्कर, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा,सरंपच जोगिन्द्र, मालती अरोड,नसीम अख्तर आदि अनेक मौजूद थें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।