पंजाब: बैकनवाला गांव में चक्रवती तुफान का कहर, विधायक व उपायुक्त ने मदद करने का दिया निर्देश

आंधी : फाजिल्का के विधायक व उपायुक्त ने बैकनवाला गांव का किया दौरा

फाजिल्का (रजनीश रवि)। फाजिल्का विधायक नरिंदर पाल सिंह सावना (Punjab Gale) और उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल आईएएस ने गांव का दौरा कर मौका देखा। इस मौके पर विधायक नरिंदर पाल सिंह सावना ने कहा कि पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में ग्रामीणों के साथ खड़ी है और उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीणों को हर तरह की मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के सभी विभागों को ग्रामीणों की मदद करने का निर्देश दिया गया है।


उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल ने बताया कि गांव में आंधी (gale)से हुए नुकसान की सूचना मिलते ही वे यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि तूफान के कारण कुछ घरों की छतें गिर गईं जिससे 10 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, जबकि फसलों और घरों को हुए नुकसान के आकलन के लिए कल से सर्वे के आदेश दिए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।