Punjab Weather: अभी-अभी मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट, जानें हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों का हाल

Punjab Weather
Punjab Weather: अभी-अभी मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट, जानें हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों का हाल

हिसार (संदीप सिंहमार)। Punjab, Haryana Weather: हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से भौगोलिक परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं। जहां हरियाणा के तीन दिनों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। वहीं मौसम भी परिवर्तनशील हो गया सोमवार सुबह होते ही अपने दिनचर्या अनुसार सूर्योदय तो हुआ लेकिन सूर्योदय के चंद मिनट बाद ही फिर से अंधेरा छा गया। यह अंधेरा छाने की वजह पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहा। इस दौरान इस कदर बादल छाए रहे कि दिन में भी रात जैसा माहौल दिखाई दिया। भारत मौसम विभाग व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग ने 17 अक्टूबर तक मौसम इसी तरह परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है।

Sugar Intake Sideeffects: आप भी है ज्यादा मीठा खाने के शौकीन, तो हो जाए अलर्ट! समय से पहले आ सकता है बुढ़ापा, हड्डियां भी होगी कमजोर

Punjab Weather
Punjab Weather: अभी-अभी मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट, जानें, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों का हाल

हो सकती है छिटपुट बूंदाबांदी | Punjab Weather

इस दौरान हरियाणा, पंजाब सहित दिल्ली एनसीआर में बदलवाई छाई रहेगी और कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी आ सकती है। इस दौरान पहले की तरह दिन के तापमान में बढ़ोतरी व रात्रि के तापमान में गिरावट होगी। बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि यही वह मौसम है, जिसमें हरियाणा में हर बार डेंगू का डंक सबसे अधिक लगता है। वर्तमान के आंकड़ों पर नजर दुदाई जाए तो इस वक्त हरियाणा में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान हिसार में भी डेंगू के 14 नए मामले सामने आए हैं।

Winter Skincare Tips: सर्दियों में आजमाएं ये घरेलू तरीके, खिल उठेगी रूखी त्वचा

सरसों की बिजाई के लिए सबसे उपयुक्त समय | Punjab Weather

वैसे तो कृषि वैज्ञानिक को सहित किसानों ने दिन के गर्म तापमान को सरसों की बिजाई के लिए उपयुक्त मौसम बताया है। लेकिन बारिश के मौसम में बारिश की बेरुखी की वजह से बिजाई पर काफी फर्क भी पड़ा है। वर्तमान में मौसम परिवर्तनशील जरूर रहेगा। लेकिन हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में कहीं भी तेज बारिश की संभावना नहीं है, क्योंकि मानसून बहुत दिनों पहले ही लौट चुका है और लौटते मानसून के दौरान भी हरियाणा में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। भारत मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बदलवाई बनी हुई है।

Mooli Paratha Recipe: बहुत खाए होंगे आपने पराठे, ऐसा पराठा खाया हो तो बताना! जानें रोचक रेसिपी!

मौसम पूवार्नुमान

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के किसी मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 15 अक्तूबर तक खुश्क रहने के बाद मौसम अब 2 दिन परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। परंतु पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण हवाओं में बदलाव से राज्य में 15 अक्तूबर रात्रि से 17 अक्तूबर को आंशिक बादलवाई रहने तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। परंतु इस के बाद उत्तरपश्चिमी हवाएं फिर से चलने से तापमान में गिरावट संभावित है।

पंजाब में बदला मौसम

पंजाब मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पंजाब के अधिकतर जिलों में तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी। इसके बाद मौसम शुष्क बना रहेगा।