MapmyIndia: पंजाब पुलिस मैपमाईइंडिया की मैपलस एप लांच

Chandigarh News
देश के लिए 100 फीसद स्वदेशी एप के तौर पर किया गया तैयार

शानदार पहल: रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट्स प्राप्त करने में यात्रियों की करेगी मदद

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। पंजाब सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ (एसएसएफ) की शुरुआत से पहले, पंजाब पुलिस मैपमाईइंडिया (MapmyIndia) की मैपलस एप, जिसको विशेष तौर पर देश के लिए 100 फीसद स्वदेशी एप के तौर पर तैयार किया गया है, की सहायता से रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट्स और सुरक्षा चेतावनियों के साथ यात्रियों की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है। एस.एस.एफ. एक विशेष पुलिस टीम है जो सड़क सुरक्षा और प्रभावशाली ढंग से अपराधियों का पीछा करने के लिए समर्पित है। Chandigarh News

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ट्रैफिक अमरदीप सिंह राय ने शुक्रवार को कहा कि मैपमाईइंडिया के सहयोग से राज्य भर में ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारु बनाने के साथ-साथ बिना किसी लागत के नागरिकों, यात्रियों और आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए हमारे प्रयत्नों में से एक विशेष कदम है। Chandigarh News

उन्होंने कहा कि हम अपने नागरिकों के लिए और ज्यादा सुरक्षित रोडवेज बनाने के लिए रियल-टाइम जानकारी प्रदान करने और सार्वजनिक भागीदारी के लिए उत्साहित हैं। मैपमाईइंडिया की मैपलस टीम की तरफ से पहले ही कपूरथला में सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रोग्राम आयोजित किया जा चुका है, जिससे सरकारी प्रणालियों के साथ अत्याधुनिक प्रौद्यौगिकी का प्रयोग करके ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा के एक नए युग की शुरुआत की जा सके।

उल्लेखनीय है कि मैपमाईइंडिया की मैपलस एप पंजाब ट्रैफिक पुलिस द्वारा डिजिटल नक्शों, नेविगेशन जानकारी के साथ-साथ सलाह और योजनाओं से जुड़ी अपनी वैब और मोबाइल-आधारित एप नागरिकों को मुफ़्त में प्रदान करेगी। मैपलस एप रोजमर्रा के ट्रैफिक के बारे यात्रियों को अपडेट करने के इलावा, जुलूस, विरोध प्रदर्शन, रैलियाँ, वीआईपी आंदोलनों और सड़क बंद होने जैसी जानकारी मुहैया करवाएगी। इसके साथ ही यह एप ब्लैक सपाट, खतरनाक मोड़, अपडेटिड स्पीड लिमेट और दुर्घटना-संभावित जोनों जैसी परेशानियों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा जानकारी भी प्रदान करेगी। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– गुस्साए किसानों ने टोल प्लाजा बंद कर किया चक्का जाम, राहगीर परेशान