पत्थर दिल मां, नवजात बच्चे को थैले में डालकर मंदिर के गेट पर लटकाया

रादौर के गांव नाचरौन की घटना, नवजात यमुनानगर सिविल अस्पताल रैफर

रादौर। (सच कहूँ/लाजपतराय) जिला यमुनानगर के रौदार में ममता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। आवर्धन नहर के गांव नाचरौन पुल के समीप एक मंदिर के गेट पर एक मां अपने नवजात बच्चे को थैले में डालकर लटका कर चली गई। बच्चा काफी समय तक रोता बिलखता रहा। सुबह जब मंदिर का पुजारी उठा तो उसने गेट पर बंधे थैले से किसी के रोने की आवाज सुनी। उसने थैले को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसमें एक नवजात बच्चा मौजूद था। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और नवजात को रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां बच्चे को प्राथमिक उपचार व फिडिंग के बाद यमुनानगर सिविल अस्पताल रैफर कर दिया गया।

मामले की जांच जारी: संदीप कुमार

थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी और जिसके बाद वह तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल में पहुंचे। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर रैफर कर दिया गया। अब बच्चे को नवजात शिशु केंद्र में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जांच के बाद ही मामले में आगामी खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़े:- मैं भी जिंदा हूँ साहब! विभाग ने मरा हुआ दिखाया, अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए भटक रहा दिव्यांग

900 ग्राम था बच्चे का वजन

पुलिस एक नवजात को लेकर पहुंची थी, जिसका वजन करीब 900 ग्राम है। प्राथमिक दृष्टया में बच्चा करीब 6 से 7 महीने का गर्भ प्रतीत हो रहा है। बच्चा स्वस्थ था जिसे फिडिंग करवाकर यमुनानगर रैफर किया गया है।
-डॉ. विजय परमार, एसएमओ रादौर।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।