लोकसभा में मंगलवार को भी नहीं चला प्रश्नकाल, शून्यकाल

Budget session Lok Sabha

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन लोकसभा में आज फिर भारी हंगामा हुआ जिसके कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सका। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुबह 11 बजे जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया विपक्षी सदस्य नारे लगाते हुए और हाथों पर तख्तियां लेकर आसन के सामने आकर हंगामा करने लगे। जवाब में सत्ता पक्ष की तरफ से भी नारेबाजी होने लगी।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की तरफ से सदन में नारेबाजी के साथ सदन में हंगामा होने लगा तो अध्यक्ष ने सदस्यों से शांत रहने और सदन की मयार्दा का पालन करने का आग्रह किया। विपक्षी सदस्यों को उन्होंने सख्तियां नहीं लहराने की उन्होंने चेतावनी दी लेकिन उनके बात का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ। बिरला ने सदस्यों से कहा, ‘यह सदन आपका है। तख्तियां लेकर सदन में आना गलत है।

प्रश्नकाल के बाद अपने मुद्दे उठाएं इसलिए अपने सीटों पर बैठें। मेरी मंशा है कि सदन चले। आप अपनी अपनी सीटों पर जाकर अपनी बातें रखें। सदन की मयार्दा बनाए रखें और यह सबकी जिम्मेदारी है। अध्यक्ष की बात का हंगामा कर रहे सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और वे तख्तियां लहराते रहे और नारेबाजी करते रहे। हंगामा बढ़ता गया तो बिरला ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।