राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित

Tractor Rally

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘मामूली लक्षणों के बाद मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूँ। वे सभी लोग जो हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सभी सुरक्षा उपायोें का पालन करें और सुरक्षित रहें।

कोरोना से बचाव के लिए ठीक से पहने मास्क: मिश्र

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए सरकारी निदेर्शों का पालन करने एवं अनुशासन में रहने के साथ ठीक से मास्क पहनना चाहिए। मिश्र ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान भी उसी व्यक्ति की मदद करते हैं जो स्वयं अपनी सहायता करना जानता है, इसलिए कोरोनाकाल में अनुशासन में रहें। उन्होंने कहा कि मास्क केवल पहनना नही है बल्कि ठीक से पहनना है। शारीरिक दूरी बनाएं, भीड़ भाड़ से बचें, सरकारी निदेर्शों का पालन कर खुद को और अपने आस पास भी लोगों को भी सुरक्षित रखें।

कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले सबसे अधिक 17,066 आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 2,08,523 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,997 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,61,311 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 1,946 बढ़कर 76,887 हो गए हैं। यहां अब तक 12,361 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,87,898 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8,541 और बढ़कर 1,42,103 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,497 हो गया है तथा अब तक 1,021,250 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामलों 981 बढ़कर 1,29,000 हो गए हैं। राज्य में 4,23,591 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 175 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6083 हो गयी है।

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 9,318 बढ़कर एक लाख के पार 1,03,327 हो गए तथा 4305 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11,44,791 हो गया है जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4950 हो गयी है।

पंजाब: सक्रिय मामले 1,121 बढ़कर 35,311 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,61,364 हो गई है जबकि 7985 मरीजों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 75,116 हो गयी है तथा अभी तक 13,157 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 9,14,119 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश: सक्रिय मामले बढ़कर 74,558 हो गए हैं तथा अब तक 3,41,783 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4636 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले बढ़कर 68,754 हो गए हैं तथा अब तक 5494 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,41,724 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 45,363 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3448 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,15,002 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 53,418 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,606 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6,04,329 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले बढ़कर 42,853 हो गए हैं और 1,856 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,16,650 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 48,053 पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,12,510 पहुंच गयी है जबकि 7437 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 49,528 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 1790 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,80,286 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3204, जम्मू-कश्मीर में 2063, ओडिशा में 1948, उत्तराखंड में 1892, असम में 1142, झारखंड में 1502, हिमाचल प्रदेश में 1203, गोवा में 900, पुड्डुचेरी में 713, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 377, चंडीगढ़ में 417, मेघालय में 154, सिक्किम में 136, लद्दाख में 133, नागालैंड में 94, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 64, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।