राईसीला ग्रूप ने स्वास्थ्य व शिक्षा सेवा हेतु 30 लाख का चैक डीसी को सौंपा

Raisila Group Sangrur

मुख्यमंत्री की सोच को जमीनी स्तर पर लागू करने हेतु डीसी व चेंबर ने कसी कमर

संगरूर (नरेश)। राईसीला ग्रूप की ओर से जिले में स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने और नए पुस्तकालयों को स्थापित करने के उद्देश्य से 30 लाख रुपए का चैक डीसी संगरूर जतिंदर जोरवाल को सौंपा। राईसीला ग्रूप के सीएमडी व चेंबर के चेयरमैन डा एआर शर्मा, संगरूर इंडस्ट्री चेंबर के वाइस चेयरमैन व रोटरी गवर्नर घनश्याम कांसल, महासचिव एमपी सिंह ने डीसी जतिंदर जोरवाल के साथ चर्चा की। डीसी जोरवाल ने कहा कि उक्त राशि से संगरूर जिÞले में स्वास्थ्य व शिक्षा सहूलतों को बेहतर बनाया जाएगा।

संगरूर चेंबर ने हमेशा जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग दिया है। कोविड संकट के दौरान संगरूर चेंबर के सहयोग को हमेशा याद रखा जाएगा। चेंबर के चेयरमैन डा एआर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वास्थ्य और शिक्षा सहूलियत को बेहतर बनाने का बीड़ा उठाया है। इस अभियान को डीसी जतिंदर जोरवाल अपने व्यक्तिगत प्रयास से आगे बढ़ा रहे हैं और चेंबर व उनका ग्रूप इस अभियान में चट्टान की तरह खड़ा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच पूरी तरह से जनहित में है। इसी के तहत नए पुस्तकालय बनाए जाएँगे। जिसमें हर तरह की किताबें उपलब्ध होंगी। आईएएस, आईपीएस या पीसीएस करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के अलावा अन्य परीक्षा देने वालों को इन पुस्तकालयों से भारी लाभ मिलेगा।

डा. शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल संगरूर तथा होमी भावा केंसर इंस्टीट्यूट में भी जरूरी इक्यूपमेंट्स उपलब्ध करवाए गए हैं । वाइस चेयरमैन घनश्याम कांसल ने कहा कि चेंबर ऐसे नेक कार्यों के लिए तत्पर है और रहेगा । उन्होंने बताया कि राईसीला की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत मान की पढ़ता पंजाब मुहिम के तहत जिÞले में चार हजार जरूरतमंद छात्रों की 50 लाख रुपये फीस भरी है । इस मौके पर चेंबर प्रतिनिधियों ने डीसी संगरूर को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सरकार व जिÞला प्रशासन का हर संभव सहयोग किया जाएगा। सरकार व प्रशासन तथा चेंबर एकजुट होकर बेहतर समाज की सृजना कर सकते हैं। इस मौके पर एडीसी विकास वर्जित वालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।