राजस्थान: डेरा के सेवादारों ने बांटे 1500 मास्क

Dera's Followers sachkahoon

पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए आमजन को कोरोना से बचाव के लिए आगे आए डेरा सेवादार

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के चलते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सेवादारों(Dera’s Followers) की ओर से सोमवार को नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर किया गया। ब्लॉक भंगीदास कृष्ण सोनी इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यांे में 137वां कार्य मास्क वितरण का है।

उन्होंने कहा कि जब भी देश में कोई बिखता पड़ती है तो डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा पुरी सेवा भावना से कार्य किया जाता है। जैसे खून दान करना, गरीबों को मकान बना कर देना, गरीब कन्याओं की शादी करना, जीते जी गुर्दे दान, अंगदान ,शरीर दान करना, गरीब बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करना, मरणोपरांत आंखें दान करना, वृक्षारोपण करना व सफाई अभियान चलाना है। पूज्य गुरुजी द्वारा भेजे गए 8 जनवरी को शाही पत्र में 136वां कार्य और जोड़ दिया है। जैसे वैक्सीन लगवाना व वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना, 137वें मानव भलाई कार्य में मास्क लगाना, मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना, नि:शुल्क मास्क वितरित करना है।

कार्यक्रम का आयोजन भगत सिंह चौक पर थाना प्रभारी विजय मीणा ने मास्क वितरित करके किया। महेश गोयल इन्सां ने बताया के डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा मानव भलाई के तहत चलाए जा रहे 137 वें कार्यक्रम में आज पूरे बाजार में लगभग 1500 मास्क डोर टू डोर डेरा अनुयायियों द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरित करेंगे। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास कृष्ण सोनी इन्सां, लालचंद इन्सां, श्रीराम इन्सां, रणवीर बांगड़वा इन्सां, महेश गोयल इन्सां, पवन सिंगला इन्सां, सुरजीत सिंह इन्सां, छोटूसिंह इन्सां, सुभाष चन्द्र इन्सां, गिरधारी लाल इन्सां, प्रेम ग्रोवर इन्सां, कृष्ण गर्ग इन्सां, लवली गर्ग इन्सां, मखन सिंह इन्सां, नक्षत्र सिंह इन्सां रासुवाला, बलदेव सिंह इन्सां ढाबां, रामसिंह इन्सां लम्बीढाव, संजय मिढ़ा इन्सां, अमरनाथ पेंटर सहित कई अन्य डेरा सेवादार मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।