सांझ-सवेरे लाइव आकर वचनों से निहाल कर रहे MSG

सरसा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सोशल मीडिया पर लाइव आकर डेरा श्रद्धालुओं के दिल में जो भी सवाल उत्पन्न हो रहे हैं उसका जवाब रूहानी वचनों के माध्यम से दे रहे हैं। अपने सोहने सतगुरू जी का दर्श-दीदार कर साध-संगत अपने-अपने ढंग से खुशी का इजहार कर रही है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में साध-संगत मानवता भलाई के 152 कार्य तेजी से कर रही है। जब पूज्य गुरू जी के दर्शन उपरांत साध-संगत ढोल नगाडों के साथ नाचकर खुशी का इजहार करती है। साध-संगत अपने सतगुरू के दर्श-दीदार के लिए बेताब होती है।

डेरा श्रद्धालु ने रक्तदान कर निभाया इन्सानियत का फर्ज

blood

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु लगातार मानवता भलाई के कार्यों में जुटे हुए हैं। ऐसी ही ताजा मिसाल दीप्ति इन्सां पटियाला गेट संगरूर ने अपने मुर्शिद-ए-कामिल पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महा रहमोकर्म माह की खुशी में एक कैंसर पीड़ित मरीज की इलाज में मदद करते मित्तल अस्पताल संगरूर पहुंचकर अपना 1 यूनिट रक्तदान कर पेश की। दीप्ति इन्सां ने बताया कि वह अब तक 34 यूनिट दान कर चुकी है। इस दौरान मरीज के परिजनों ने पूज्य गुरु जी व दीप्ति इन्सां का रक्तदान करने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया।

मानवता: डेरा श्रद्धालु ने मरीज के लिए किया रक्तदान

 पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए एक डेरा श्रद्धालु ने एक अति जरूरतमंद मरीज को अपना एक यूनिट रक्तदान कर इन्सानियत का फर्ज निभाया। मिली जानकारी के अनुसार जगमेल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी छाजली कोठे जो कि बीमार होने के चलते राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला में दाखिल था, डॉक्टरों द्वारा रक्त की मांग किए जाने पर डेरा श्रद्धालु गुरप्रीत सिंह इन्सां उर्फ लाली गांव संगतपरा छन्नां ब्लॉक भवानीगढ़ ने खुद सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला के ब्लड बैंक पहुंचकर अपना एक यूनिट रक्तदान किया। मरीज के परिजनों ने डेरा श्रद्धालु रक्तदानी का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस संबंधी जानकारी मक्खन इन्सां गांव माझी ‘सच्ची शिक्षा’ एजेंसी होल्डर ब्लॉक नदामपुर ने दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।