संस्कृत दिवस पर रश्मि ने बनाया सबसे सुंदर पोस्टर

Kharkhoda News
संस्कृत दिवस पर रश्मि ने बनाया सबसे सुंदर पोस्टर

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में विश्व संस्कृत दिवस (World Sanrit Day) पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कालेज प्राचार्य योगिता मलिक ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में संस्कृत भाषा के प्राचीनतम भाषा होने की वजह से यह दिन मनाया जाता है। हमारी धार्मिक संस्कृति में इसे देव भाषा कहा जाता है। संस्कृत भाषा लगभग सभी वेद और पुराणों की भाषा है, इसलिए संस्कृत भाषा के प्रति लोग आदर का भाव रखते हैं। Kharkhoda News

हमारे धार्मिक ग्रंथ और मंत्र अधिकतर इसी भाषा से वर्णित है, इसलिए इस दिन को बनाने का उद्देश्य यही है कि भारतीय धर्म संस्कृति ने संस्कृत को देव भाषा का दर्जा दिया गया है। बावजूद इसके यह भाषा अब अपना वजूद कम हो रहा है। अब भारत में भी विदेशी भाषाओं और अंग्रेजी का महत्व अधिक बढ़ जाने के कारण संस्कृत को पढ़ने वाले, लिखने वाले और समझने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। इसलिए भारतीय समुदाय या समाज को संस्कृत की महता और आवश्यकता को याद दिलाने और जनमानस को इसका महत्व बढ़ाने के लिए संस्कृत दिवस मनाया जाता है।

संस्कृत विभाग की प्रभारी ममता के नेतृत्व में छात्राओं ने संस्कृत दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें रश्मि बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, अनु बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, खुशी बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्राचार्य ने नगद पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर डॉक्टर सारिका डॉक्टर दर्शन अधिष्टाव सदस्य मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– शिकोहाबाद में युवकों ने महिला से की लाखों की टप्पेबाजी