मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किया ऐलान
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश का दिल कही जाने वाली राजधानी दिल्ली कोरोना के चलते भारी मुश्किल में है। बढ़ते संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक प्रैस कांफ्रेंस में राज्य के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने से मुफ्त राशन देने की घोषणा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने ऑटोचालक, टैक्सीचालकों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया। बताया जा रहा है कि इससे तकरीबन डेढ़ लाख ऑटो-टैक्सी चालकों लाभान्वित होंगे।
केजरीवाल सरकार का दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय –
पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली के सभी Auto चालकों और Taxi चालकों को ₹5000 – ₹5000 की सहायता राशि दी जाएगी । – मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/W1yOKy0aZg
— AAP (@AamAadmiParty) May 4, 2021
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आमजन को संश्य को दूर करते हुए कहा कि राशन के ऐलान का मतलब ये कतई नहीं है कि राज्य में दो महीने लॉकडाउन चलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि इस मुश्किल वक्त में किसी को कोई परेशानी न आए। साथ ही हम आशा करते हैं कि हालात सुधरें और लॉकडाउन जल्द से जल्द हटाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सक्षम लोगों से भावुक अपील की कि दिल्ली इस वक्त बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है, जो भी सक्षम लोग हैं, वे जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें।