कैथल शहर वासियों को शीघ्र मिलेंगी मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं : लीला राम

कहा : कैथल शहर में बहुत शीघ्र बनेगी नई जेल ओर नई सब्जी मंडी

सच कहूॅ / मनोज वर्मा कैथल। विधायक लीलाराम ने विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन कैथल हल्के की मांगों को विधान सभा पटल पर रखा। विधायक लीलाराम ने मांग की है कि कैथल शहर में नई सब्जी मंडी जल्दी ही बनाई जाए। इसके जवाब में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कुछ कागजी औपचारिकताएं बाकी है और जल्दी ही कैथल में नई सब्जी मंडी बनाई जाएगी। विधायक लीलाराम ने बताया कि यह सब्जी मंडी कैथल की तीसरी नई अनाज मंडी के अंदर ही 20 एकड़ में बनाई जाएगी। शहर से बाहर होने की वजह से किसानों को मंडी में आने और जाने में बहुत सुविधा होगी। विधायक ने कहा की इसके साथ ही कैथल शहर में नई जेल बनाने का प्रपोजल भी विधानसभा में भेजा है।

जिस पर सरकार ने कहा है कि जल्दी ही इस पर विचार करके कैथल जिले में नई जेल बनाने का काम करेंगे। विधायक लीलाराम ने बताया कि मौजूदा जेल शहर के पॉश इलाके में आ गई है, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर यह जेल ठीक नहीं है। जेल के आस पास के लोगो को भी दिक्कत होती है। विधायक ने कहा कि कैथल शहर से बाहर इस जेल को शिफ्ट करने के लिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि शहर को आधुनिक जेल मिलनी चाहिए जो सुरक्षा के लिहाज से सही हो। लीलाराम ने कहा कि कैथल शहर में प्रतापगेट से लेकर के बाईपास तक की सडक को फोरलेन किया जाए। क्योंकि यह बहुत ही भीड़भाड़ वाला इलाका है और बहुत ही व्यस्त मार्ग है। इसके अलावा शहर में लाइट व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए अभी भी बहुत सी लाइटें ठीक नहीं चल रही हैं। विधायक ने मांग की है कि कैथल शहर में भीड़भाड़ वाले इलाके में मल्टीपरपज पार्किंग बनाई जाए। जिसका पहले भी जिक्र हो चुका है पर इस पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।

विधायक ने मांग की है कि इस पर जल्दी से काम शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्षो से बंद पड़े सिटी स्कवेयर सेंटर का काम भी शुरू करवाया जाए। इसमें ठेकेदार द्वारा जो भी अनियमितताएं हुई है उसको निपटा करके इसका काम दोबारा से शुरू करवाने के बारे में विधायक ने सरकार से मांग की है और कैथल जिले की सबसे बड़ी मांग जिसका देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शिलान्यास भी किया है, मेडिकल कॉलेज पर काम जल्दी से शुरू करवाया जाए। सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही इस पर काम शुरू करवाया जाएगा और जनता को मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं जल्दी ही मिलेंगी। विधायक लीलाराम ने कैथल हल्के की मुख्य मांगों को विधानसभा में जोर-शोर से उठाने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि कैथल के लोगों का मेरे ऊपर जो ऋण है मैं उनकी आवाज को विधानसभा में उठाता रहूंगा। जब जब भी कोई समस्या कैथल में आएगी मैं सरकार से उन समस्याओं का समाधान करने का हमेशा प्रयासरत रहता हूं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।