‘एमएसजी गुरुमंत्र’ भंडारे पर पूज्य गुरु जी की पावन चिट्ठी ने संगत की खुशी की दौगुणी

Ram Rahim

सरसा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) डेरा सच्चा सौदा, सरसा में शनिवार को ‘एमएसजी गुरुमंत्र’ पवित्र (MSG Bhandara) भंडार बड़ी श्रद्धापूर्वक और धूमधाम से मनाया गया। यह भंडारे मनाने संबंधी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने जब यूपी दरबार में अनमोल वचन फरमाए थे, तब से ही साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा था। साध-संगत की यह खुशियां आज उस समय दौगुणी हो गई जब इस पवित्र भंडारे पर पूज्य गुरु जी ने 14वीं पवित्र शाही चिट्ठी द्वारा साध-संगत को पवित्र आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें:– साध संगत राजनैतिक विंग को लेकर पूज्य गुरु जी ने तोड़े सारे भ्रम

पूज्य गुरु जी ने यूपी दरबार में फरमाया था कि 25 मार्च 1973 को आप जी ने पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम की पवित्र अनमोल दात हासिल की थी। इसलिए 25 मार्च का दिन ‘एमएसजी गुरुमंत्र’ पवित्र भंडारे के रुप में मनाया जा करेगा। इसी तहत ही आज शाह सतनाम जी धाम में एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा (MSG Bhandara) मनाया गया। इस भंडारे के दौरान साध-संगत उस समय खुशी में झूम उठी जब पता लगा कि पूज्य गुरु जी ने शाही चिट्ठी भेजी है। जब शाही चिट्ठी पढ़कर सुनाई गई तो पूज्य गुरु जी द्वारा दिए गए पवित्र आशीर्वाद से साध-संगत की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।

जब चिट्ठी पढ़कर सुनाई जा रही थी तो भारी संख्या में साध-संगत इस कदर बिल्कुल शांत और एक मन, एक चित होकर बैठी थी, अगर सुई भी नीचे गिराई जाए तो उसकी भी आवाज सुनाई देती। पूज्य गुरु जी द्वारा शाही चिट्ठी द्वारा साध-संगत को एकता बनाई रखने और मानवता भलाई कार्यों में डटे रहने का संदेश दिया। पूज्य गुरु जी ने चिट्ठी द्वारा बताया कि बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज और पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने भी मार्च महीने में ही गुरुमंत्र लिया था, इसलिए आगे से यह भंडारा एमएसजी गुरुमंत्र भंडारे के रुप में मनाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।