एनएसएस वॉलिंटियर्स ने शिविर में सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

NSS-volunteers

कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार के संरक्षण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली के नेतृत्व व मार्गदर्शन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत पांचवे दिन शिविर स्थल पर श्रमदान करके साफ-सफाई एवं साज सज्जा की।

इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन कर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। शिविर के पांचवे दिन जिला आपदा प्रबंधन विभाग, जिला चिकित्सालय तथा जिला अग्नि शमन विभाग के सहयोग से छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया तथा महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। सर्वप्रथम आमंत्रित विशेषज्ञों ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विवेकानंद टीम के छात्र-छात्राओं ने बैज अलंकरण कर अथितियों का स्वागत किया।

up-news

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नेहा दूबे ने छात्र-छात्राओं को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीएमए, एसडीएमए, दामिनी एप तथा सचेत एप के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भूकंप, ओलावृष्टि, बिजली गिरने के समय घर एवं बाहर बरती जाने वाली सावधानियां, स्ट्रैचर बनाना तथा उसका प्रयोग करना सिखाया। इसके साथ ही आपदा मित्र, आपदा सखी योजना के विषय में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा आपदा प्रबंधन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर भी प्रकाश डाला।

एसीएमओ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. जाहिद अली त्यागी ने छात्र-छात्राओं को आपदा के समय प्रदान की जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा, फर्स्ट एड बॉक्स के विषय में प्राथमिक जानकारी प्रदान की। लीडिंग फायरमैन ब्रजपाल सरोहा ने छात्र-छात्राओं को आग के प्रकार, उसको बुझाने के उपाय तथा अग्नि निरोधक यंत्र का प्रयोग कर आग बुझाने का प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने वाहन चलाते हुए आग लगने पर सुरक्षा संबंधी उपाय बताए। सत्र के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों, जिज्ञासाओं का अत्यंत सुगमता से उत्तर प्रदान कर उनका मार्गदर्शन किया।

प्रशिक्षण के पश्चात स्वामी विवेकानंद टोली के छात्र-छात्राओं ने आमंत्रित विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट किया। राष्ट्रगान के पश्चात सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत पांचवे दिन का गरिमा पूर्ण समापन हो गया। पांचवे दिन के शिविर की व्यवस्था स्वामी विवेकानंद टोली के नायक प्रदीप पाल तथा सह-नायिका कविता शर्मा के नेतृत्व में विशु नामदेव, अंजलि, अर्सलान, जावेद,शाकिर तथा अंकित एवं महाविद्यालय के कर्मचारी मसी चरण द्वारा की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।