रोडवेज बस व क्रूजर की भिड़ंत: 8 लोगों की मौत, 12 घायल

Haryana Roadways Accident
हरियाणा रोडवेज की बस व क्रूजर गाड़ी

ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा, क्रूजर के उड़े परखच्चे

मुंढाल (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। भिवानी-जींद मार्ग पर गांव बीबीपुर के समीप हरियाणा रोडवेज की बस व एक सवारी क्रूजर गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत होने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 12 अन्य घायल हो गए। मौके पर घायलों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने पहुंचकर अपने-अपने वाहनों के माध्यम से सभी घायलों को जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी रोहतास भी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। घायलों के उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में अतिरिक्त स्टॉफ लगाया गया, ताकि समय पर घायलों का उपचार हो सके। Haryana Roadways Accident

जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की एक बस जींद से भिवानी के लिए चली थी। इसी प्रकार मुंढाल से यात्रियों को लेकर एक क्रूजर गाड़ी जींद के लिए जा रही थी। इसी दौरान जब गांव बीबीपुर के नजदीक जल्दबाजी में ओवरटेक करते हुए रोडवेज बस व क्रूजर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि क्रूजर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों ने उपचार के दौरान जींद के नागरिक अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रवि मदनहेड़ी, मनोज मुंढाल हरदीप मुंढाल, सुखविंदर मुंढाल, विमला भकलाना, संजय शिवेन के रूप में हुई है। इस हादसे में जान गंवाने वाले दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

सीएम ने जताया दुख | Haryana Roadways Accident

इस सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर इस दुर्घटना पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जींद में भिवानी रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे व शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। मैं प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूँ कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें:– थाना दिवस में मिली आधा दर्जन शिकायतें