‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने संगत के लिए भेजा कुछ खास…

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने इंस्ट्राग्राम पर एक नई रील अपलोड की है। रील देखने के लिए इस पर क्लिक करें।

'Rooh-Di'-Honeypreet-Insan-posted-a-reel-on-Instagram

सतगुरु के उपकार बेशुमार

सच्चे संत का जीवन पूरी मानवता के लिए परोपकारों से भरा खजाना होता है। वे जीवों को सच का मार्ग दिखाकर आत्मिक कल्याण के साथ-साथ आदर्श सामाजिक जीवन जीने के काबिल बनाते हैं। उनका हर कर्म व वचन मानवता के लिए प्रेरणास्रोत होता है।

डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के मानवता पर किए गए परोपकारों का वर्णन करने के लिए हर शब्द छोटा पड़ जाता है। परम पूजनीय परमपिता बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज गाँव कोटड़ा तहसील गंधेय रियासत कुलैत (बिलोचिस्तान) के रहने वाले थे। आप जी के पूज्य पिता जी का शुभ नाम श्री पिल्ला मल जी व पूज्य माता जी का शुभ नाम तुलसां बाई जी था। पूजनीय शाह मस्ताना जी महाराज ने संवत विक्रमी 1948 (सन् 1891) में अवतार धारण किया। पूजनीय शहनशाह मस्ताना जी महाराज का पहला (बचपन का) नाम पूज्य श्री खेमामल जी था। (हजूर बाबा सावण सिंह जी ने अपनी शरण में आने के बाद आपजी का नाम बदलकर ‘शाह मस्ताना जी रख दिया)। आप जी के पूज्य पिता जी गांव में ही हलवाई की दुकान किया करते थे। जिस समय पूज्य पिताजी दुकान पर नहीं होते तो आपजी दुकान पर रखी सारी मिठाई साधु-फकीरों को बांट दिया करते। इस तरह आप जी को बचपन से ही मालिक की भक्ति का बहुत शौक था।

पूज्य बेपरवाह मस्ताना जी तो ‘सच’ यानि परमात्मा की ही खोज में लगे हुए थे। इस प्रकार आप जी ने अनेक साधुओं से भेंट की, परंतु कहीं से भी आप जी को परमात्मा की प्राप्ति का सही मार्ग नहीं मिल पाया। अंत में आप जी डेरा ब्यास (पंजाब) में आ गए और पूज्य हजूर बाबा सावण सिंह जी महाराज से नाम-शब्द की प्राप्ति की। पूज्य बाबा जी ने आप जी की सच्ची तड़प व आप जी में मालिक के सच्चे प्यार को देखकर बेशुमार बख्शिशें की। प्रभु नाम का प्रचार करने के लिए पहले आप जी की ड्यूटी बिलोचिस्तान में और बाद में पश्चिमी पंजाब के गोजरा, मिंटगुमरी, मुलतान व सिन्ध प्रांत में लगा दी गई। आप जी ने बिलोचिस्तान, सिंध व पंजाब आदि प्रांतों के अनेक शहरों के अंदर भी अपने सतगुरु की बेअंत महिमा की और वहां से अनेक जीवों को अपने साथ ब्यास लाकर पूज्य बाबा सावण सिंह जी महाराज से नाम-शब्द दिलाया। आखिर में आप अपना घर-बार आदि छोड़कर ब्यास आ गए।

यहां से पूज्य बाबा सावण सिंह जी महाराज ने आप जी को अपनी सभी इलाही बख्शिशों से नवाज कर आप जी को सरसा में भेज दिया कि ‘जा मस्ताना शाह! तुम्हें बागड़ का बादशाह बनाया और सत्संग लगाकर दुनिया को मालिक का नाम जपा, हम हर समय तुम्हारे साथ हैं।’ इस पर आपजी ने अपने मुर्शिद-ए-कामिल से ‘‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ नारा मंजूर करवाया तथा और भी अनेक बख्शिशें हासिल की। पहले तो कुछ समय आपजी सरसा शहर में रहे, फिर आपजी ने अपने मुर्शिद-ए-कामिल के वचनानुसार सन् 1948 में शहर से बाहर भादरा मार्ग (अब शाह सतनाम जी मार्ग) पर ‘डेरा सच्चा सौदा’ स्थापित किया। आपजी ने 12 वर्ष तक खूब सोना, चांदी, नोट, कपड़े, कम्बल आदि बांटकर हजारों लोगों को बिना किसी ढोंग पाखंड के मालिक का सच्चा नाम जपाया।

आपजी ने धर्म-जाति, अमीर-गरीब आदि के भेदभाव को मिटाकर सबको एक जगह पर बिठाया तथा उनमें ईर्ष्या, नफरत, द्वी-द्वैष को दूर कर सबको प्रेम का पाठ पढ़ाया व अंदर वाले जिंदा राम, ओम, हरि, अल्लाह, राम, वाहेगुरु, खुदा, रब्ब का सच्चा नाम-दान दे कर उन्हें जन्म मरण के चक्कर से मुक्त कराया। आप जी ने संदेश दिया कि परमात्मा एक है और उसे पाने के लिए जंगलों, पहाड़ों में जाने और बाहरी दिखावे व पैसों की जरूरत नहीं है। आप जी ने लोगों को नशों, अंधविश्वास व अन्य समाजिक बुराईयों से छुड़वाया।

आप जी ने अपना नूरी चोला बदलने से पहले ही पूज्य शहनशाह मस्ताना जी महाराज ने परम पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज को गुरगद्दी की बख्शिश की। आप जी ने पूजनीय परमपिता जी की बहुत ही कठिन परीक्षा ली तथा अपनी दया-मेहर, रहमत द्वारा हर तरह से भरपूर करके दिनांक 28 फरवरी 1960 को नोटों के हार पहनाकर तथा जीप में सवार करके साध-संगत सहित पूरे शानो-शौकत से जलूस की शक्ल में सरसा शहर में घुमाया। आपजी ने वचन फरमाया कि स. सतनाम सिंह जी को आज आत्मा से परमात्मा कर दिया है तथा अनामी गुफा में सुशोभित करके फिर से फरमाया कि ‘दुनिया की कोई भी ताकत इन्हें हिला नहीं सकेगी।’ इस तरह साध-संगत की सेवा व सच्चा सौदा दरबार की पूरी जिम्मेवारी पूजनीय परमपिता जी को सौंपकर आप जी स्वंय 18 अप्रैल 1960 को अनामी देश में ज्योति-जोत समा गए। आप जी की पावन याद में आज 18 से 21 अप्रैल तक शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन सरसा (हरियाणा) द्वारा 13वां ‘याद-ए-मुर्शिद विकलांगता निवारण शिविर’ शाह सतनाम जी स्पैशलिटी हॉस्पिटल्स में आयोजित होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।