कैश वैन से 2.62 करोड़ रुपये लूट मामला: रोहतक सीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़

जींद। हरियाणा में जींद जिले के उचाना कस्बे के गाँव पालवां में लुटेरोंं को पकड़ने पहुंची रोहतक सीआईए-2 की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। साथ ही बताया जा रहा है कि एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हुआ है। घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उचाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, रोहतक सीआईए-2 की टीम को अपने गुप्त सूत्रों से पता चला था कि कुछ दिनों पहले रोहतक के सेक्टर-एक में कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख रुपए लूट करने वाले बदमाश जीन्द में छिपे हुए हैं।

सूचना मिलते ही सीआईए-2 की टीम शुक्रवार रात को उचाना के निकट गांव पालवां में पहुंच गई। उसी दौरान पुलिस को देखकर बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान रोहतक सीआईए के एएसआई अमित को गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली लगने की बात सामने आई है। लेकिन घना अंधेरा होने के चलते बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। साथी पुलिसकर्मियों ने घायल एएसआई अमित को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। मुठभेड़ के बारे में पता चलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मुआयना किया। फिलहाल उचाना पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।