RBI New Rule: 1 दिसंबर से नए नियम में जुड़ेगा प्रॉपर्टी पेपर्स संबंधित नियम! जानें कौन सा है वह नियम?

RBI New Rule
RBI New Rule: 1 दिसंबर से नए नियम में जुड़ेगा प्रॉपर्टी पेपर्स संबंधित नियम! जानें कौन सा है वह नियम?

Loan Repayment Rule: यह खबर लोन लेने वालों के लिए खास है। अगर आपने भी किसी बैंक से ऋण लिया हुआ है तो आपके लिए यह खबर ध्यान देने वाली है। बता दें कि आरबीआई ने अपने आदेश में कहा है कि 1 दिसंबर से एक नया नियम लागू हो जाएगा जोकि लोन के दौरान जमा किये गए पेपर्स को लेकर है। इसके बारे में पहले भी आगाह किया जा चुका है लेकिन अब बैंकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। RBI New Rule

RBI New Rule
RBI New Rule: 1 दिसंबर से नए नियम में जुड़ेगा प्रॉपर्टी पेपर्स संबंधित नियम! जानें कौन सा है वह नियम?

जानें, कौन सा है वह नया नियम ? RBI New Rule

आरबीआई के अनुसार जब भी आप कभी अपनी प्रॉपर्टी से जुड़ा ऋण चुकाते हैं तो उसके 30 दिन के अन्दर ही बैंक या एनबीएफसी को ग्राहकों के दस्तावेज लौटाने होंगे। यदि बैंक ऐसा नहीं करता है तो इस अवस्था में बैंक ग्राहकों को जुर्माना देने का हकदार होगा। क्योंकि आरबीआई को लगातार ग्राहकों की ओर से शिकायत मिल रही थी कि लोन लौटाने के बाद भी उन्हें महीनों तक बैंकों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा था। इसको देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने यह आदेश ग्राहकों के फायदे के लिए जारी किया है। ग्राहकों ने तो अपने पेपर्स तक गुम होने की शिकायत दर्ज कराई हुई है।

नए नियम का असर!

आरबीआई की मानें तो जब भी कोई ग्राहक ऋण लेता है तो बदले में उसे प्रॉपर्टी के ओरिजनल पेपर्स जमा करने होते हैं। कई बार तो इन पेपर्स के गुम होने की शिकायतें भी आरबीआई को मिली हैं। ग्राहकों के आवश्यक पेपर्स संबंधित शिकायतों को देखते हुए आरबीआई को बैंकों की लापरवाही खटकी, जिसके मद्देनजर आरबीआई ने यह फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत बैंक जुर्माने के देनदार होंगे। ग्राहकों द्वारा लोन का भुगतान कर देने के 30 दिनों के अंदर ही बैंकों को ग्राहकों के वो सभी पेपर्स लौटाने होंगे, जो उन्होंने लोन देने के दौरान ग्राहकों से लिए थे। यदि बैंक ऐसा नहीं करते हैं तो बैंक ग्राहकों को रोजाना 5000 रुपये जुर्माने के तौर पर देनदार होंगे। इस नियम के लागू होने से एक तो बैंकों की लापरवाही कम हो जाएगा दूसरा कई ग्राहकों को राहत मिल जाएगी।