पूज्य गुरू जी के लाइव दर्शन करके, साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्यों की लगाई झड़ी

Dr. MSG

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जब से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां कभी इंस्टाग्राम तो कभी यूट्यूब चैनल पर दिन में दो-तीन बार पूज्य गुरु जी के दर्शन करके व अनमोल वचनों को श्रवण करके साध-संगत निहाल हो रही है। पूज्य गुरू जी के लाइव दर्शन पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्य तेज कर दिए है। इसी कड़ी में एमएसजी कॉम्प्लेक्स निवासी गौरव इन्सां और उनकी माता सुनीता इन्सां 45 मैंबर ने पूज्य गुरू जी के लाइव दर्शन देने की खुशी में शाह सतनाम जी स्पेशलिस्ट अस्पताल सरसा में एक-एक यूनिट रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी ने हमें दर्शन देकर मानवता पर जो उपकार किया है उसका हम बदला नहीं चुका सकते।

पूज्य गुरु जी ने हमेशा ही हम नौजवानों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है और वह हमें अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गौरव इन्सां ने बताया कि मैंने अब तक 25 बार रक्तदान कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी द्वारा लाइव दर्शन देना दिल को ठंडक देता है। लगभग 5 साल बाद तड़पती रूहों को पिता जी ने दर्शन देकर निहाल कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि सतगुरू जी का ये परोपकार हम कैसे भूला सकते है। जब से पूज्य गुरू जी लाइव दर्शन दे रहे हैं तब से मानवता भलाई के कार्य निरंतर तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि जब से पूज्य गुरू जी ने साध-संगत को लाइव दर्शन दिए हैं, तब से देश व विदेश की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों की झड़ी लगा दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।