ब्लॉक उपकार कॉलोनी की साध-संगत ने बांटे 1500 मास्क, वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक

पूज्य गुरु द्वारा भेजे गए सातवें रूहानी पत्र में किए आह्वान पर किया अमल

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी क्रम में पूज्य गुरु जी द्वारा सातवीं रूहानी चिट्ठी में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए ब्लॉक उपकार कॉलोनी की साध-संगत ने सैकड़ों लोगों को 1500 मास्क वितरित (Ma distribution) किए। मुख्य मार्गों, गलियों, मोहल्लों में जहां भी कोई व्यक्ति बिना मास्क मिला सेवादारों ने तुरंत उसे मास्क दिया।

इस दौरान साध-संगत ने कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लगवाने के लिए भी जागरूक किया। मास्क वितरण में 15 मैंबर कृष्ण इन्सां, प्रमोद इन्सां, सतीश इन्सां, अमनप्रीत इन्सां व करण इन्सां, संतोष इन्सां, पारस इन्सां, अमन इन्सां, जीतू इन्सां, कृष्ण इन्सां, सुखविन्द्र इन्सां, सुखदेव इन्सां, हरप्रीत इन्सां, सुखनप्रीत इन्सां, साहिल इन्सां व मास्क सिलाई की सेवा में सुजान बहन सुमन इन्सां, पूजा इन्सां, सुषमा, वीरपाल, रीना इन्सां व सुखपाल इन्सां, गगन इन्सां, मंजू इन्सां, पूजा इन्सां, अनीता इन्सां, चरणजीत इन्सां, वंदना इन्सां, मलकीत इन्सां, तुलसी इन्सां, सुखपाल इन्सां, ऊषा इन्सां और रजनी इन्सां का विशेष सहयोग रहा।

मास्क बनाने की सेवा में ब्लॉक की बहनें पूरी तन्यमयता से लगी हुई हैं।

गौरतलब है कि पूज्य गुरु जी ने अपना सातवां रूहानी पत्र भेजकर आह्वान किया कि हमने कोरोना की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगवा ली है और हम चाहते हैं कि जिन्होेंने अभी तक ‘वैक्सीन’ नहीं लगाई वो लगवा लें। 136वें कार्य के रूप में साध-संगत संकल्प करें कि सभी कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे व दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे व वैक्सीन लगवाएंगे। वहीं 137वें मानवता भलाई कार्य के रूप में मास्क लगाएंगे, लगवाएंगे व जरूरतमंदों को फ्री में मास्क देंगे व 7 फुट की दूरी बनाके रखेंगे।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।