छत्तीसगढ़ की साध-संगत ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

Dera

बिलासपुर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पाँचवें शाही पत्र में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के हरदी ब्लॉक में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों को 70 फलों की टोकरी स-सम्मान भेंट की गई। साथ ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने सेल्यूट कर इन कोरोना योद्धाओं का हौंसला बढ़ाया। सेवादारों ने आयुष्मान भारत हेल्थ एवम् वैलनेस सेन्टर पेण्डरवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखराम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर, महामाया कोविड केअर सेन्टर रतनपुर, पुलिस थाना कोनी और साथ ही आस-पास के गांवों के स्वास्थ्यकर्मियों, एंबुलेंस ड्राइवरों, 108 सेवा ड्राइवरों व स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया।

dera-followers

शाह सतनाम जी सर्व कल्याण आश्रम गतोरी व हरदी ब्लॉक के सेवादारों द्वारा कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित करने के इन प्रयासों के मद्देनजर सभी डॉक्टरों, अस्पताल स्टाफ, थाना कोनी स्टाफ आदि ने पूज्य गुरुजी व डेरा श्रद्धालुओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के ये सेवादार हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहे हैं। इस सेवा कार्य में 45 मैंबर देवलाल इन्सां, विष्णु इन्सां, दिनेश इन्सां, 7 मैंबर गांधी इन्सां, शिव शंकर इन्सां, भंगीदास भाई संजय इन्सां, अजैब सिंह इन्सां, जगदीश इन्सां, धनसाय इन्सां, मदन इन्सां, शिव इन्सां, राज इन्सां, शिव शंकर इन्सां, राधेश्याम इन्सां, अभिषेक इन्सां, छोटेलाल इन्सां का सराहनीय सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।