रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने पौधारोपण कर जरूरतमंदों में बांटा राशन

Sadh-Sangat of Rori block sachkahoon

18 सितंबर 1976 को गांव भादड़ा में परमपिता जी ने फरमाया था रूहानी सत्संग

सच कहूँ/राजू, ओढां। जीवोद्धार यात्रा के तहत पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज द्वारा 55 वर्ष पूर्व 18 सितंबर को गांव भादड़ा में रूहानी सत्संग फरमाने के दिन को रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया। बेनती भजन उपरान्त साध-संगत ने पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया तो वहीं कई जरूरतमंदों में राशन भी बांटा। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने साध-संगत को पावन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 18 सितंबर 1976 को पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने गांव भादड़ा में रूहानी सत्संग फरमाते हुए नाम शब्द देकर अनेक जीवों का उद्धार किया था।

इस अवसर पर साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटने के अलावा पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का भी संदेश दिया। उन्होंने साध-संगत से कहा कि जो जरूरतमंद लोग हैं उनकी सूची बनाकर ब्लॉक कमेटी को सौंपें ताकि उन्हें राशन या मदद मुहैया हो सके। इस अवसर पर 25 मैम्बर नारायण इन्सां, उग्र सिंह इन्सां, करतार इन्सां, सर्वजीत नंबरदार, रवि इन्सां कालांवाली, जगदीश इन्सां, हरिराम इन्सां, राजपाल इन्सां, चरणजीत इन्सां, काका सिंह झोरड़रोही, जगसीर इन्सां, टहल सिंह इन्सां, सतपाल इन्सां, साधू राम इन्सां, नायब सिंह इन्सां, भंगीदास बंसी सिंह इन्सां सहित साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।