कन्या की शादी में मददगार बनी शाह सतनाम जी नगर व कल्याण नगर की साध-संगत

Sadh-Sangat sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत (Sadh-Sangat) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 138 मानवता भलाई कार्यों में जुटी हुई है। इन्हीं कार्यों में शामिल आशीर्वाद मुहिम के तहत एक बार फिर ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर व कल्याण नगर की नाम-जाम समिति की सेवादार बहनें एक गरीब कन्या की शादी में फरिश्ता बनकर पहुंची और शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर इन्सानियत की मिसाल कायम की।

महिला सेवादारों द्वारा निरंतर किये जा रहे इन कार्यों की ग्रामीणों ने काफी प्रशंसा की है। दरअसल निकटवर्ती गांव पनिहारी निवासी सचखंडवासी माहीराम की बेटी गीता की शादी 4 अपै्रल को रखी गई। लड़की के पिता का देहांत होने के पश्चात उनकी माता जसवीर कौर घरों में काम करके परिवार का पालन पोषण करती है। परिवार की आर्थिक हालात कमजोर होने के कारण उन्हें बेटी की शादी की चिंता सताये जा रही थी।

जब इसकी जानकारी ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर व कल्याण नगर की नाम-जाम समिति की बहनों (Sadh-Sangat) को लगी तो उन्होंने परिवार की आर्थिक हालात को देखते हुए लड़की की शादी में मदद करने का निर्णय लिया। जिसके पश्चात समिति की बहनों ने गत दिवस गांव पनिहारी में लड़की के घर जाकर शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर मदद की।

ये दिया सामान

गीता की शादी में दोनों ब्लॉकों की समिति की बहनों की ओर से डबल बैड, सिलाई मशीन, एक बिजली का पंखा, 21 लड़की के सूट, दीवार घड़ी, गर्म कंबल, खेस, दो दरिया, दो गद्दे, दो दीवान बैड की चद्दरें, 35 बर्तन, दो पैरों की चुटकियां सहित अन्य घरेलू जरूरत का सामान दिया गया। इसके अलावा 1600 रुपये का शगन व पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन स्वरूप भेंट किया गया।

इन सेवादारों ने किया सहयोग

इस सेवा कार्य में आशा इन्सां, सीमा इन्सां, मोनिका इन्सां, दलजीत इन्सां, सिमरन इन्सां, अनीता इन्सां, वीना इन्सां, कमलेश इन्सां, रमन इन्सां, रजनी इन्सां, प्रदीप इन्सां, भोली इन्सां, हरविन्द्र इन्सां, स्वर्णा इन्सां, 15 मैंबर सतपाल इन्सां, बिमला इन्सां ने अपना सहयोग दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।