इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एमएसजी का जलवा

Dr. MSG

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सोशल मीडिया पर छाए हुए है। पूज्य गुरू जी इंस्टाग्राम और यूटयूब चैनल पर लाइव आकर साध-संगत को दर्शन दे रहे हैं और अपने रूहानी वचनों से निहाल कर रहे हैं। पूज्य गुरू जब से लाइव प्रोग्राम दे रहे हैं तब से सोशल मीडिया पर पूज्य गुरू जी के स्वरूप और वीडियो फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। हर दूसरी पोस्ट पूज्य गुरू जी की है। पूज्य गुरू जी के दर्श-दीदार कर साध-संगत अपने-अपने ढंग से खुशियां मना रही है। पूज्य गुरू जी लाइव चैनल पर आकर आम जन से जुड़े हर सवाल का रूहानी जवाब दे रहे हैं।

Saint Dr. MSG Insan

ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने ‘शिशु संभाल मुहिम’ में दिया योगदान

डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी जहां पूरे देश व विदेशों में दीपमाला कर, जागो निकालकर व मानवता भलाई के कार्य कर मनाई जा रही है वहीं ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा भी पूजनीय गुरु जी के आगमन पर खुशियां मनाई जा रही है और मानवता भलाई के कार्य भी बढ़-चढ़ कर किए जा रहे हैं।

जहां पूजनीय गुरु जी द्वारा सोशल मीडिया पर लाईव प्रोग्राम में शुरु की ‘शिशु संभाल मुहिम’ के तहत साध-संगत मानवता भलाई कार्य कर रही है वहीं ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा पूजनीय गुरु जी की शिशु संभाल मुहिम से प्रभावित होकर 9 जरुरतमंद महिलाओं को पोष्टिक आहार दिया गया। जानकारी देते ब्लॉक मलोट के जिमेवार रमेश ठकराल इन्सां, शंभु इन्सां, प्रदीप इन्सां, 45 मैंबर पंजाब बहन किरण इन्सां, जोन नंबर 2 के भंगीदास रोबिन गाबा इन्सां ने बताया कि जैसे ही पूजनीय गुरु जी ने सोशल मीडिया पर लाईव प्रोग्राम के दौरान शिशु संभाल मुहिम संबंधी मानवता भलाई कार्य करने के लिए वचन किए तो मलोट के जोन नंबर 2 की साध-संगत ने पूजनीय गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए 6 जरुरतमंद गर्भवती औरतों को पोष्टिक आहार जिसमें फ्रूट व जूस और 3 जरुरतमंद महिलाओं को पंजीरी का सामान जिसमें देसी घी, ड्राई फ्रूट व और भी जरुरत का सामान आदि दिया गया।

जोन की साध-संगत ने बताया कि पूजनीय गुरु जी के वचनानुसार गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म तक पोष्टिक आहार दिया गया ताकि बच्चा तंदरुस्त पैदा हो। इस अवसर पर जोन के जिम्मेवार सेवादार जगदीश मिगलानी इन्सां, रिंकू छाबड़ा इन्सां, अरुण अनेजा इन्सां, अशोक मिगलानी इन्सां, विनोद इन्सां, प्रेम चावला इन्सां, अशोक ग्रोवर इन्सां, रीटा गाबा इन्सां, सरोज अनेजा इन्सां, मनीषा छाबड़ा इन्सां, कुसुम इन्सां, टीना मिगलानी इन्सां, सुमन इन्सां, अमरजीत इन्सां, ममता इन्सां, कमलेश इन्सां, बिमला इन्सां, रजनी इन्सां के इलावा जोन के भंगीदास गुलशन इन्सां, सेवादार सुनील जिन्दल इन्सां, रिंकू बुर्जां इन्सां, सुजान बहनें आज्ञा कौर इन्सां, सुमन इन्सां, सेवादार बहन ऊषा इन्सां व प्रवीन इन्सां उपस्थित थे।

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here