कार्टून बनाने में साक्षी व स्लोगन लिखने में विनीता रही प्रथम

Kharkhoda News
Kharkhoda News: कार्टून बनाने में साक्षी व स्लोगन लिखने में विनीता रही प्रथम

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्थानीय कन्या महाविद्यालय में भारत का मतदाता विषय पर स्लोगन व कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योगिता मलिक ने बताया कि कार्टून के जरिए घर के काम अधिक होने की वजह से महिलाओं का वोटिंग करने न जाना, ऑफिस से छुट्टी लेकर लोगों का वोटिंग बूथ पर न जाना, पैसे व अन्य लालच में आकर अपने वोट का प्रयोग करने के साथ ही आज के समय में चुनाव में जिस प्रकार गलत काम होते हैं उन पर प्रकाश डाला गया, साथ ही स्लोगन के माध्यम से सभी मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार का उचित व आवश्यक प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि कार्टून प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी ने प्रथम स्थान व दीक्षा दूसरे पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की विनीता प्रथम व साक्षी बीए तृतीय वर्ष की दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में 15 छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हमें जाति धर्म भाषा के भेदभाव के बिना राष्ट्रीय हित में अपना मतदान करना चाहिए। ताकि देश तरक्की व उन्नति के रास्ते पर अग्रसर रहे। नोडल अधिकारी डॉ पूनम यादव ने कहा कि आप अपने आस पास गली मोहल्ले में लोगों को मतदान हेतु जागरूक करें जिससे शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल हो सके। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– हकृवि अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से कृषि तकनीक को कर रहा सुदृढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here