सांवरलाल को एयर एंबुलेंस से भेजा दिल्ली

Sanwar Lal Jat, Air Ambulance, Serious Condition, Rajasthan

हालत में सुधार नहीं सुधार

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और अजमेर सांसद सांवरलाल जाट की हालत में अभी सुधार नहीं आया है। वीरवार को उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया है। एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य बुलेटिन में उनकी हालत को स्थिर लेकिन गंभीर बताया है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने एसएमएस जाकर डॉक्टर्स से जाट के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान वे एसएमएस में भर्ती विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से मिले और कुशलक्षेम पूछी।

पायलट ने जाट के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उधर, उनके स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जाट का फिर डायलेसिस किया गया है। डायलिसिस के बाद उनको मशीनों के जरिए खाना भी दिया गया। प्रवक्ता डॉ. एसएस यादव के अनुसार जाट के कोमा की स्थिति में फिलहाल कोई सुधार नहीं है। उनके स्वास्थ्य मापदंड सामान्य होने के बावजूद वे अभी कोमा और बेहोशी की स्थिति से बाहर नहीं आए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।