नई सुबह: संगरूर के 108 गांवों में लगे कूड़ा प्रॉजैक्ट, 200 से अधिक लगने की तैयारी में

Sangrur News

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की ‘ओडीएफ’ योजना में ग्रीन जोन में शामिल हुआ संगरूर

  • पूरे पंजाब में पहला जिला बना संगरूर

संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) स्वच्छ भारत मिशन द्वारा ठोस व तरल कूड़े का प्रबंधन करने के लिए एक योजना शुरू की गर्ई थी, जिसे ओडीएफ प्लस का नाम दिया गया है। (Sangrur News) इस योजना के तहत गांवों में से ठोस व तरल कूड़े के प्रबंधों के लिए विभिन्न प्रॉजैक्ट स्थापित किए जाने थे। जिला संगरूर ने बाजी मारते इस योजना को लागू करने के लिए राज्य में अव्वल स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान ने 409 नवनियुक्त कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

जिला संगरूर के कुल 108 गांवों में यह प्रॉजैक्ट लगे हैं व 200 से अधिक गांवों में लगने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए फंड भी मिल चुके हैं, जिस कारण स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गांवों को ओडीएफ प्लस करने की मुहिम में जिला संगरूर ग्रीन जोन में शामिल होने वाला पंजाब का पहला जिला बन गया है। जानकारी के अनुसार जिला संगरूर के बहु गिणती गांवों में स्वच्छता मुहिम को शानदार समर्थन मिला है, जिसके तहत यह गौरव हासिल हुआ है। जिला संगरूर के गांवों मंडवी, मंगवाल, फरवाही, राय धराना, नूरपुरा, खनाल कलां, माझी, बखतरी, भद्दलवड्ड व पुन्नावाल सहित जिले के 108 ऐसे गांव हैं, जहां तरल कूड़ा प्रबंधन या ठोस कूड़ा प्रबंधन के प्रॉजैक्ट मुकम्मल हो चुके हैं।

इन गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल किया है। जिला संगरूर को भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वारा ओडीएफ प्लस के तहत हरे जोन में शामिल करने के बाद विभागीय टीमें और भी उत्साह से इस मिशन के अगले पड़ाव को पूरा करने के लिए प्रयासरत हो गई हैं। इस प्रॉजैक्ट को सफल बनाने व जिला प्रशासन द्वारा एक्सईयन पंचायती राज, जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग, समूह ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारियों सहित इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सक्रिय भूमिका निभाने वाले समूह अधिकारियों व कर्मचारियों को भी शाबाशी दी है।

क्या कहते हैं जिला संगरूर के डिप्टी कमिशनर

डिप्टी कमिशनर जतिन्द्र जोरवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ही जिला संगरूर के 107 और गांवों में ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए व 121 गांवों में तरल कूड़ा प्रबंधन के लिए फंड प्राप्त हो चुके हैं व इन गांवों के लिए यह प्रॉजैक्ट शुरू करवाने के लिए 15वें वित्त कमिशन व मनरेगा के (Sangrur News) फंड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि इन गांवों में भी तरल व ठोस कूड़ा प्रबंधन को जमीनी स्तर पर लागू किया जा सके।

शहरों में भी सफाई का रखा जाए विशेष ध्यान: बुद्धिजीवी

संगरूर के कई बुद्धीजीवियों ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा गांवों के ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधों को उत्साहित करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसका स्पष्ट असर भी गांवों में देखने को मिल रहा है, जो कि बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि हम समूह जिलावासियों को मुबारकबाद देते हैं कि गांवों में बड़े स्तर पर ठोस व तरल कूड़े के प्रबंधों संबंधी प्रॉजैक्ट लग रहे हैं लेकिन शहरों में भी इस तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगरूर में सफाई का पक्का प्रबंध होना चाहिए क्योंकि हर रोज कूड़े का प्रबंध करने के लिए नगर कौंसिल को बड़े स्तर पर प्रयास करने पड़ रहा हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।