सराहनीय। लगातार एक महीने से सेवा कार्यों में जुटे डेरा श्रद्धालुओं की तरफ से किया जा रहा शहर को सैनेटाईज

Dera Followers

श्री मुक्तसर साहब(सच कहूँ/भजन सिंह समाघ)। जहां पूरा देश कोरोना जैसी न मुराद बीमारी से निपटने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है वहीं, डेरा सच्चा सौदा की ओर से तैयार की गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार प्रशासन के सहयोग से शहर के कोने कोने को इस गंभीर बीमारी से मानवता को बचाने के लिए पिछले एक महीने से लगे हुए हैं, शहर को सैनेटाईजर करना हो या फिर किसी रूप में सेवा के काम होने यह श्रद्धालु लगातार सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं।

इस संबंधी जानकारी देते डेरा श्रद्धालु मंगतराम इन्सां 15 मैंबर और गुरप्रीत सिंह इन्सां 15 मैंबर ने बताया कि सरकार की ओर से उनको सैनेटाईजर मुहैया करवाया गया है और डेरा श्रद्धालुओं की मदद से कोटली रोड, अबोहर रोड, मलोट रोड, बठिंडा रोड आदि के अलावा अलग अलग सड़कों को सैनेटाईजर किया जा रहा है।(Dera Followers)  इसके अलावा रक्तदान किया जा रहा है, राशन की पैकिंग में प्रशासन का साथ और पुलिस नाकों पर चाय पानी का प्रबंध, और इस वक्त सबसे जरूरी जो गर्मी और भूख पर प्यास से मर रहे आवारा पशु पक्षियों के लिए पानी और चारे का इंतजाम करते हुए व डेरा श्रद्धालु अपने घर को उस कुल मालिक के आसरे पर छोड़ कर सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।

इस मौके मार्केट समिति के सचिव गुरदीप सिंह, गुरमेल सिंह इन्सां मार्केट समिति लेखाकार -1 अमरजीत सिंह, केवल कृष्ण,, अमनदीप सिंह मकड़, मुरारी लाल प्रधान अकाऊंटैंट यूनियन, अमनदीप इन्सां व संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।