80 से अधिक आयु वर्ग में संतोष देवी ने जीते दो गोल्ड सहित तीन पदक

Santosh Devi sachkahoon

नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तहसीलदार रविन्द्र मलिक की माता ने किया शानदार प्रदर्शन

  • 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण तो जैवलिन थ्रो में जीता सिल्वर पदक

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। उम्र के जिस पड़ाव में लोग किसी परिजन के सहारे होकर अपनी उम्र काटते हैं। वही दूसरी तरफ 80 की उम्र का पड़ाव पार कर चुकी सोनीपत निवासी संतोष देवी (Santosh Devi) युवाओं को मात देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर रही हैं। हाल ही में संतोष देवी ने नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो स्वर्ण एवं एक सिल्वर मैडल जीता है।

बता दें कि संतोष भिवानी के तहसीलदार रविंद्र मलिक की माता है। इस बारे में तहसीलदार रविंद्र मलिक ने बताया कि 27 अप्रैल से एक मई तक चेन्नई में आयोजित हुई नेशनल नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उनकी माता संतोष देवी 80 से अधिक आयु वर्ग में खेलते हुए 100 मीटर दौड़ में गोल्ड, 200 मीटर दौड़ में गोल्ड तथा जेवलिन थ्रो में सिल्वर पदक हासिल किया हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी माता ने पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अनेकों पदक अपने नाम किए हैं। मलिक ने कहा कि 80 वर्ष की उम्र का पड़ाव पार कर चुकी उनकी माता संतोष (Santosh Devi) उन सभी बुजुर्गों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं, जो उम्र को अपनी सीमा मानते हुए अपने सपनों को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी माता आज युवाओं को भी मात देते हुए दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताओं मेंं पदक लाकर यह साबित कर रही हैं कि खेल के मायनों में बुुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं।

वहीं इस मौके पर संतोष देवी ने कहा कि उनके खेल में उनके बच्चों ने उनका बहुत उत्साहवर्धन किया है, जिसकी बदौलत आज इस उम्र में भी वे इतने पदक देश के लिए जीत सकती है। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि देशी खान-पान और कसरत के सहारे वे किसी भी उम्र में अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।