सतिन्द्र इन्सां ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दूसरी बार दर्ज करवाया नाम

पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया कामयाबी का श्रेय

दोदा(सच कहूँ/रविपाल)। इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिये इन्सान कुछ भी सीख सकता है, यह हम पर निर्भर करता है कि हम इसका प्रयोग किस तरह से करते हैं। अगर सोशल मीडिया का प्रयोग सही तरीके से किया जाए तो जिंदगी में कुछ भी किया जा सकता है, ऐसा ही कुछ पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार कर दिखाया है गिद्दड़बाहा हलके के गांव साहिब चंद ब्लॉक दोदा की सतिन्द्र इन्सां पुत्री जसवीर सिंह इन्सां ने। सतिन्द्र इन्सां ने 1 मार्च 2021 को फेसबुक पर सिर्फ एक घंटे में 497 पोस्टें डालकर दूसरी बार अपना नाम इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज करवाया है। सतिन्द्र इन्सां ने जानकारी देते बताया कि उसका पहला रिकॉर्ड ट्विटर अकाऊंट के साथ संबंधित था, अब फेसबुक पर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।

सतिन्द्र इन्सां अनुसार उसे पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलने पर बहुत ही खुशी मिली है। उसने बताया कि जो पोस्टें अप्लोड की हैं उनमें ज्यादातर मुख्य रूप में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र स्वरूप, कोरोना(कोविड-19) से बचाव व हंसी मजाक वाली तस्वीरें पोस्ट की। उन्होंने बताया कि वह इसके अलावा और नए रिकॉर्ड स्थापित करना चाहती है, जोकि आज किसी ने भी न बनाया हो। सतिन्द्र इन्सां ने अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। उसने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की दया मेहर रहमत से यह सब कुछ संभव हो पाया है।

सतिन्द्र इन्सां ने कहा कि अगर कोई इन्सान पूरी मेहनत व लगन के साथ कोई काम करता है तो कुछ भी असंभव नहीं। इस काम में उसके माता-पिता जसवीर सिंह इन्सां, मंजीत कौर इन्सां, दादा-दादी लखवीर इन्सां, सुखप्रीत कौर इन्सां का पूरा सहयोग मिल रहा है। माता-पिता ने बताया कि पंजाबी यूनीर्वसिटी पटियाला से मास्टर आॅफ लाईब्रेरी व इन्फोरमैंशन सांईस की पढ़ाई पूरी कर चुकी है व उनको अपनी बेटी व उसकी इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है। समूह परिवार ने इस उपलब्धि के लिए अपने सतगुरू जी का बार-बार शुक्राना किया।

सतिन्द्र इन्सां ने पहले ट्विटर से संबंधित बनाया है रिकॉर्ड

उल्लेखनीय है कि सतिन्द्र इन्सां ने 11 अक्तूबर 2020 को सुबह 2 बजे से 2:25 बजे तक अपने ट्विटर अकाऊंट पर महज 25 मिनटों में 302 ट्वीट कर अपना नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था। सतिन्द्र इन्सां ने बताया कि उसने कभी भी नहीं सोचा था कि उसका नाम इस तरह इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।