हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां 15 जून तक बढ़ी!

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के गैर मान्यता प्राप्त व अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लटकी तलवार

पूर्व की भांति कोरोना नियम रहेंगे लागू

सच कहूँ/अनिल कक्कड़, चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना के केस लगातार आ रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही सरकार ने वैक्सीनेशन और कोरोना लॉकडाउन में ढील देने की कोशिशें तेज कर दी हैं। मौजूदा लॉकडाउन में ऑड-ईवन की तर्ज पर दुकानें खोलने की छूट भी दी। लेकिन जब बात स्कूलों की आई तो हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि पहले एक जून से कक्षा 9वीं से 12 तक स्कूलों को खोले जाने की योजना थी।

बता दें कि राज्य के सभी स्कूलों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं। गर्मी की छुट्टियां 31 मई को खत्म हो रही हैं, जिसके चलते जून की पहली तारीख से फिर से स्कूल खोले जाने की चर्चा चल निकली, लेकिन सच कहूँ से बातचीत में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साफ किया कि कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर सरकार स्कूलों को खोेले जाने का रिस्क नहीं ले सकती।

शिक्षामंत्री ने बताया कि हाल में कोरोना के केसों में कुछ कमी आई है, लेकिन जब तक कोरोना अच्छी तरह से कंट्रोल नहीं होता, तब तक स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था को अन्य तरीके से बनाने की तैयारी की जा रही है। वहीं शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर विद्यार्थियों, स्कूल में बैंच, कमरों की संख्या सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्कूल वाइज डाटा भेजने के आदेश जारी किए गए है।

8 लाख टैबलेट्स बच्चों को बांटे जाएंगे

हरियाणा सरकार ने स्कूली बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए 8 लाख टैबलेट्स बांटने का फैसला किया था, जिस पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। सरकार ने तय किया है कि जल्द ही यह कार्रवाई अमल में लाकर बच्चों को टैबलेट्स पहुंचाए जाएं ताकि उनकी पढ़ाई खराब न हो और वे ऑनलाइन अपने अध्यापकों के साथ राबता रखते हुए अपने विषयों में अच्छी तैयारी कर सकें। शिक्षा मंत्री गुर्जर ने कहा कि शिक्षा महत्वपूर्ण है, लेकिन कोरोना के मुश्किल दौर में शिक्षा के अन्य साधनों पर भी सरकार का पूरा ध्यान है ताकि बच्चे भी सेफ रहें और उनकी शिक्षा का भी नुकसान न हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।