कोरोना संकट में तीन माह की फीस न लें स्कूल:निशंक

school fees, Ramesh Pokhriyal

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना महामारी के दौरान स्कूलों द्वारा तीन महीने की फीस एक साथ लिए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है और स्कूलों से ऐसा न करने की अपील की है। डॉ निशंक ने ट्वीट करके कहा, ‘देश भर से कई अभिभावकों द्वारा मेरे संज्ञान में यह बात लाई गई है कि इस संकट के समय में भी कई स्कूल अपनी सालाना फीस में वृद्धि और तीन महीने की वर्तमान फीस एक साथ ले रहें हैं। उन्होंने कहा,‘इस वैश्विक आपदा के समय मेरा सभी स्कूलों से निवेदन है की सालाना स्कूल फीस वृद्धि और तीन महीने की फीस एक साथ न लेने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें।

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इस महामारी के समय मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है, इस परिप्रेक्ष्य में आशा है कि सभी स्कूल अपने टीचर और पूरे स्टाफ को समय पर वेतन उपलब्ध कराने की चिंता कर रहे होंगे। डॉ निशंक ने कहा, ‘मैं राज्यों के शिक्षा विभागों से यह आशा करता हूं कि वे संतोषजनक तरीके से अभिभावकों और स्कूलों के हितों के संरक्षण की दिशा में बेहतर सामंजस्य स्थापित कर रहे होंगे। उन्होंने यह भी कहा,‘मुझे खुशी है कुछ राज्यों ने इस पर सकारात्मक कदम उठाए हैं, मैं उनकी इस पहल की सराहना करता हूं एवं आशा करता हूँ कि सभी राज्य उपरोक्त अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।