चंडीगढ़ में 19 जुलाई से खुलेंगे 9 से 12वीं तक के स्कूल

चंडीगढ़ (सच कहूँ डेस्क)। कोरोना के नए मामले लगातार धीमे पड़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूल खोलने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने भी 19 जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला लिया है। हालांकि 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे और इसके लिए अभिभावक की अनुमति की जरूरत होगी। इस पर प्रशासन ने कहा कि स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने के लिए माता-पिता की सहमति के बाद ही 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल 19 जुलाई से शुरू कर दिए जाएंगे। हालांकि आॅनलाइन लर्निंग-टीचिंग जारी रहेगी।

इन राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारी

पूरे देश में अब कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। अब देश में कोरोना के केसों में काफी कमी आई है। कोरोना के केसों में कमी आने के बाद अब कई राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया गया है। अब कई राज्यों में अगले हफ्ते से स्कूल व कॉलेज खोले जाने की तैयारी है। बात अगर राज्यों की जाए तो हरियाणा में 16 जुलाई से स्कूल खुलने जा रहे हैं। वहीं, गुजरात में 15 जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी सरकार ने कर ली है। हालांकि, फिलहाल इस दौरान आॅनलाइन पढ़ाई की स्कूलों से की जाएगी। यही नहीं, हरियाणा सरकार ने 16 जुलाई से बड़े बच्चों के लिए स्कूल खोलने का भी फैसला किया है।

कोविड नियम

  • शिक्षकों को छात्रों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी होगी।
  • कक्षा में छात्रों पर कड़ी नजर होगी, ताकि वे -सामाजिक दूरी बनाए रखें।
  • एक-दूसरे के साथ भोजन या पानी साझा न करें।
  • स्कूल से पहले बाहर न जाएं ।
  • विद्यार्थी हर समय मास्क पहनें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।