10वीं और 12वीं तक के स्कूल खुले, कोरोना नियमों के तहत मिला प्रवेश

School Reopen Sachkahoon

प्रदेश के करीब 12 लाख बच्चों को मिली राहत 

  • पहले दिन मौसम खराब होने से कम रही बच्चों की संख्या

भिवानी/झज्जर (इन्द्रवेश/संजय भाटिया)। महामारी की मार के चलते हरियाणा में एक महीने बाद फिर स्कूलों में रौनक लौटी है। प्रदेशभर में 10वीं से 12वीं के करीब 12 लाख बच्चों के (School Reopen) स्कूल खुले हैं। सरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जीन्द, कैथल, कुरुक्षेत्र और झज्जर सहित विभिन्न जिलों में बच्चों को कोरोना नियमों की पालना के साथ प्रवेश दिया गया। स्कूल खुलने पर बच्चे भी काफी खुश दिखे। बता दें कि एक जनवरी से शीत लहर के चलते स्कूलों की छुट्टी की थी, लेकिन उसी दौरान कोरोना महामारी बढ़ने और ऊपर से ऑमिक्रॉन के केस बढ़ने के चलते स्कूलों को बंद रखा गया। समय के साथ महामारी कम हुई तो स्कूल खोलने का दबाव बढ़ने लगा।

कभी अभिभावक, कभी बच्चे, कभी पंचायतें तो कभी निजी स्कूल संचालक स्कूल खुलवाने को सड़कों पर उतरे। इन सब के बाद सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं के करीब 12 लाख बच्चों के स्कूल खोलने (School Reopen) का फैसला लिया। भिवानी जिले में इन बच्चों की संख्या करीब 35 हजार है। हालांकि पहला दिन होने और ऊपर से मौसम खराब होने से स्कूल आने वाले बच्चों की संख्या कुछ कम रही, पर जो बच्चे आए उनको नियमों की पालना के साथ स्कूल में प्रवेश मिला। खास बात ये रही कि स्कूल खुलने पर बच्चे काफी खुश नजर आए।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के एसआरएस लैब स्कूल के अध्यापक अमित ने बताया कि स्कूल को सैनेटाइज किया गया था और अब बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज और अभिभावकों की अनुमति के साथ मास्क व सोशल डिस्टेस मैंटेंन करते हुए प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं कक्षा में भी सोशल डिस्टेंस मेंटेंन रखा जाएगा। बच्चों ने कहा कि घर पर वो ऑनलाइन पढ़ाई तो करते थे, पर नेट के चलते काफी दिक्कतें आती थी। आज स्कूल आकर अच्छा लगा। स्कूल में ही पढ़ाई अच्छे से हो पाती है।

छात्राओं ने की अपील-स्कूल न हों बंद

झज्जर में स्कूली छात्राओं ने सरकार से अपील की है कि कोरोना के कारण स्कूलों को बंद नहीं करना चाहिए। इससे उनकी पढ़ाई का बहुत नुकसान हो जाता है।

ऑनलाइन और ऑफ़लाइन जारी रहेगी पढ़ाई

सरकार आदेशों के अनुसार छात्रों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। जो छात्र घर रह कर पढ़ाई करना चाहते हैं। ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर कर सकते हैं। स्कूलों को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई करवाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।