Stock Market: सेंसेक्स निफ्टी फिसले

Stock Market
सेंसेक्स निफ्टी फिसले

मुंबई (एजेंसी)। विश्व बाजार (Stock Market) के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी, आईटी, तेल एवं गैस और टेक समेत नौ समूहों में हुई बिकवाली से आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिर गए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 47.77 अंक टूटकर 65970.04 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.30 अंक फिसलकर 19794.70 अंक रह गया।

हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत चढ़कर 33,610.39 अंक और स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,807.29 अंक पर पहुंच गया।इस दौरान बीएसई में कुल 3814 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1872 में बिकवाली जबकि 1805 में लिवाली हुई वहीं 137 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई के नौ समूह नुकसान में रहे। इस दौरान सीडी 0.05, ऊर्जा 0.22, एफएमसीजी 0.49, आईटी 0.88, दूरसंचार 0.25, ऑटो 0.03, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.36, तेल एवं गैस 0.42 और टेक समूह के शेयर 0.89 प्रतिशत गिर गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26, हांगकांग का हैंगसेंग 1.96 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.68 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.10 और जापान का निक्केई 0.52 प्रतिशत मजबूत रहा। Stock Market

यह भी पढ़ें:– Railway: मान के आश्वासन पर जालंधर में रेल यातायात बहाल