28 से 2 दिसंबर तक चलेगी सेट परीक्षाएं, छठी से 12वीं के छात्र लेंगे भाग

शिक्षा निर्देशालय ने सभी स्कूलों को जारी किए निर्देश

सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) सरकारी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा की सेट परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू हो रही है और दो दिसंबर तक चलेंगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा 29 नवंबर से शुरू होगी जो दो दिसंबर को समाप्त होगी। वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी।

यह भी पढ़ें:– गिलगित बाल्टिस्तान तक पूरा कश्मीर एक दिन भारत का होगा

सभी स्कूलों के पाठ्यक्रम को पूरा करवाने तथा पाठ्यक्रम का रिवीजन कराने के शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं। ताकि परीक्षा में विद्यार्थियों का परिणाम अच्छा रहे। कक्षा छठी की 29 नवंबर को हिंदी व गणित, 30 नवंबर को साइंस, ड्राइंग, गृह विज्ञान व संगीत, एक दिसंबर को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सामाजिक विज्ञान, दो दिसंबर को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। सातवीं कक्षा की 29 नवंबर को गणित व सामाजिक विज्ञान, 30 नवंबर को हिंदी व साइंस, एक दिसंबर को अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी, दो दिसंबर को ड्राइंग, संगीत वाद्य यंत्र व गृह विज्ञान की परीक्षा होगी।

कक्षा आठवीं का ये रहेगा शैड्यूल

कक्षा आठवीं की 29 नवंबर को अंग्रेजी व हिंदी, 30 नवंबर को गणित व सामाजिक विज्ञान, एक दिसंबर को साइंस, ड्राइंग, गृह विज्ञान व संगीत, दो दिसंबर को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी की परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों की होने वाली सेट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गयाहै। 28 नवंबर से लेकर दो दिसंबर तक विद्यार्थियों की परीक्षाएं होनी हैं। वहीं स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है। फिलहाल परीक्षाओं के लिए एक बार फिर से रिवीजन करवाई जा रही है

  • छठी से 12वीं कक्षा की सेट परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू हो रही है, जोकि 2 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए स्कूल मुखियाओं को सूचना दी जा चुकी है।
                                                                           – संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।

9वीं की 29 को होगी ये परीक्षा

कक्षा नौवीं की 29 नवंबर को अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी व ड्राइंग, 30 को गणित व हिंदी की, एक दिसंबर को साइंस, सामाजिक विज्ञान, दो दिसंबर को कंप्यूटर की परीक्षा होगी। दसवीं कक्षा की 29 नवंबर को गणित व हिंदी, 30 नवंबर को साइंस, संस्कृत, उर्दू, जाबी व ड्राइंग, एक दिसंबर को अंग्रेजी, दो दिसंबर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।

12वीं कक्षा का शैड्यूल

12वीं कक्षा की 28 नवंबर को गणित, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, पब्लिक ऐड, संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 29 नवंबर को इतिहास, फिजिक्स, अकाउंट्स, फिजिकल एजुकेशन, 30 नवंबर को अंग्रेजी, हिंदी, एक दिसंबर को इकोनॉमिक्स, गृह विज्ञान, दो दिसंबर को संगीत, कंप्यूटर साइंस और भूगोल की परीक्षा होगी।

11वीं कक्षा की परीक्षा 28 नवंबर को होगी

11वीं कक्षा की 28 नवंबर को अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, गृह विज्ञान, 29 नवंबर को गणित, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, पब्लिक ऐड, व संगीत की परीक्षा होगी। 30 नवंबर को साइकोलॉजी बिजनेस, कैमिस्ट्री, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, एक दिसंबर को इतिहास, फिजिक्स, अकाउंट्स, हिंदी, दो दिसंबर को कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी, फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी। 12वीं की परीक्षा 2 दिसंबर तक होगी ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।