शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल श्रीगुरूसर मोडिया का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘उड़ान-2020’ धूमधाम से सम्पन्न

Program UDAN-2020

 खेलों व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मैरिट होल्डर प्रतिभाओं को किया सम्मानित

(Program UDAN-2020)

गोलूवाला(सच कहूँ न्यूज)। अच्छी शिक्षा एक किताबी ज्ञान ही नहीं है अपितु अच्छी शिक्षा वह होती हैं जिससे बच्चे का मानसिक, शारारिक व सर्वांगिण विकास हो जोकि सम्पूर्ण रूप से मानवजाति के काम आ सके। (Program UDAN-2020) उक्त वाक्य खेलों के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान रखने वाली ग्रामीण अंचल श्रीगुरूसर मोडिया की अग्रणी शिक्षण संस्था शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘उड़ान-2020’ के सुअवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण भाटिया ने कहे। उन्होंने शिक्षा व खेलों में विद्यालय की उपलब्धियों पर बोलते हुए कहाकि इस विद्यालय में बच्चे के सवार्गीण विकास पर बल दिया जाता है जोकि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।

 सूरतगढ़ सीबीईओ नरेश रिणवा व अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया (Program UDAN-2020)

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के फुटबॉल कोच मदन बेनीवाल को गुरू द्रोणाचार्य अवार्ड देकर सम्मानित किया गया वहीं गत वर्ष के परीक्षा परिणामों में मैरिट होल्डर छात्रों को जहां स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं सुबुर्तों कप, बी सी राय कप सहित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपनी विशेष पहचान बना चुके खिलाड़ी निखिल शर्मा, आदित्य इन्सां सहित अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ किया ……….

  • मुख्य अतिथि भाटिया क्लासेज।
  • सूरतगढ़ के संचालक प्रवीण भाटिया।
  • विशिष्ट अतिथियों।
  • प्रिंसीपल नरोत्तम दास।
  • सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूपसिंह इन्सां ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रवजल्लित करके किया।

-इस अवसर पर हरचरण सिंह इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां, राजेन्द्र इन्सां, सुखनिन्दर सिंह इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां, अमरजीत इन्सां व आसपास के नवनिर्वाचित सरपंच व काफी तादाद में छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।