ये हेलो गैंग के शातिर चोर पलक झपकते ही कर देते थे वारदात

Firozabad News
शिकोहाबाद पुलिस ने एटीएम से ठगी करने वाले 5 शातिर किए गिरफ्तार

शिकोहाबाद पुलिस ने एटीएम से ठगी करने वाले 5 शातिर किए गिरफ्तार

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। शिकोहाबाद पुलिस (Shikohabad Police) ने विभिन्न क्षेत्रो मे एटीएम से हो रही ठगी को लेकर मुखबिर की सूचना पर जनपद गया (बिहार) के एक गैंग जो कि वर्तमान मे दिल्ली मे रह रहा है, को दबिश देकर सुभाष तिराहे शिकोहाबाद गिरफ्तार किया गया है। गैंग के इन 5 अभियुक्तगणों से ठगी के 43350 रूपयो के अलावा 12 एटीएम कार्ड, 02 सिम कार्ड, 20 फैवी क्विक व 01 फैवी कोल, एक प्लास, 02 चाकू मिला है। इससे पूर्व भी यह गैंग जनपद में घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। ये लोग इतने शातिर है कि एटीएम मशीन में फेवी क्विक पदार्थ डाल देते थे, जिससे एटीएम चिपक जाता था । बाद में रुपए निकालकर फरार हो जाते थे। Firozabad News

एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ मुख्य अभियुक्त व गैग के सरगना राहुल कुमार सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह निवासी ग्राम बसूडा बालाजी कालौनी रोड नम्बर 02 थाना मानपुर जिला गया (बिहार) ने बताया कि दिल्ली मे रहकर गाड़ी से विभिन्न राज्यों मे घूम घूमकर एटीएम द्वारा ठगी की घटनाओं को करते है। हमारा 05 लोगों का गैंग है। हम एटीएम पर जाकर पहले एटीएम बूथ पर मार्कर से (सहायता हेतू उक्त नम्बर पर सम्पर्क करें) डाल देते थे। वहीं मशीन मे फेवी क्विक को डाल देते है व ग्राहक के आने का इन्तजार करते हैं। जैसे ही ग्राहक मशीन मे एटीएम डालता है वह चिपक जाता है और बाहर नही निकल पाता। Firozabad News

फिर हम में से एटीएम मे मौजूद एक व्यक्ति उस आदमी को यह कहता है कि सामने मौजूद टोल फ्री नम्बर (हेल्प लाईन नम्बर) पर आप फोन कर लिजिये । जब ग्राहक पुन: पिन एटीएम मशीन पर डालता, हमारा व्यक्ति उस पिन को नोट कर लेता। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम राहुल कुमार सिंह पुत्र प्रमोद कुमार , सुनील कुमार यादव निवासी ग्राम घनीता थाना फतेहपुर बिहार, गौरव कुमार निवासी तहसील गेट पश्चिमी शाक्य छिबरामऊ कन्नौज हाल निवासी बदरपुर दिल्ली, शत्रुधन कुमार पुत्र उमाप्रसाद सिंह निवासी ग्राम नारायनपुर जिला नवादा, निरंजन कुमार निवासी ग्राम मम्दुमपुर थाना फतेहपुर जिला गया (बिहार) बताए। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Anju In Pakistan: सीमा हैदर की तरह, भिवाडी की महिला पहुंची लाहौर, जानें क्या है माजरा