डेरा श्रद्धालुओं ने छोटे साहिबजादों की शहादत को इस तरह किया नमन

ठंड से बचाव के लिए बच्चों को बांटे जूते

सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह
संगरूर। श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक संगरूर के डेरा श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में सर्दी में ठिठुरते छोटे बच्चों को बूट दिए गए। हासिल जानकारी के मुताबक ब्लॉक संगरूर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों ने बताया कि हमें पता चला था कि तुंगां के नजदीक के भट्ठे पर काम करते बड़ी संख्या में मजदूरों के छोटे बच्चों को इस कड़ाके की ठंड में पैरों में पहनने के लिए जूतों की जरूरत है तो डेरा श्रद्धालुओं ने इन मजदूरों के बच्चों को शहर लेकर आए और उनको बूट दिलाए। डेरा श्रद्धालुओं ने बताया कि पूज्य गुुरू जी पावन प्रेरणाओं पर चलते डेरा श्रद्धालु दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में हिस्सा ले रहे हैं। यह काम भी डेरा श्रद्धालुओं के 147 मानवता भलाई कार्यों में शामिल है।

उन्होंने बताया कि डेरा श्रद्धालुओं द्वारा इन परिवारों की जानकारी हासिल करने के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी द्वारा सभी धर्मों का सत्कार किया जाता है। इस संबंधी बात करते भट्ठे के कर्मचारी कुलविन्दर सिंह जो बच्चों के साथ आए थे, ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा जो कार्य किया गया है, वह बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि पड़ रही भारी ठंड के कारण इन बच्चों को इन जूतों की जरूरत थी क्योंकि यह बच्चे बिना जूतों के ही घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं का यह प्रयास बेहद प्रशसंनीय है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।