निशानेबाजी विश्व कप: ऐश्वरी ने जीता स्वर्ण

चांगवन (दक्षिण कोरिया) (एजेंसी)। भारत के राइफल शूटर ऐश्वरी प्रताप सिंह तोमर ने शनिवार को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप के पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि पिस्टल शूटर मनू भाकर महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में पदक लाने से चूक गयीं। तोमर ने हंगरी के जलन पेकलर को 16-12 से हराकर पोडियम पर शीर्ष पायदान हासिल किया।

इससे पहले वह क्वालिफिकेशन में भी 593 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहे थे। 21 वर्षीय तोमर ने रैंकिंग स्टेज में 409.8 पॉइंट प्राप्त किये, जबकि हंगरी के पेलकर 406.7 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। महिला 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में भारत की युवा शूटर भाकर नौ पॉइंट के अंतर से पदक से चूक गयीं।

क्वालिफिकेशन राउंड में 581 पॉइंट के साथ आठवें स्थान पर रहने वाली भाकर रैंकिंग स्टेज में 18 पॉइंट के साथ शीर्ष स्थान पर रहीं, लेकिन फाइनल में वह यह प्रदर्शन जारी नहीं रख पाईं और चौथा स्थान हासिल किया। भारत नौ पदक (चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार है, जबकि मेजबान कोरिया तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे स्थान पर है। सर्बिया अपनी झोली में तीन स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।