सिंगापुर के विदेश मंत्री उत्तर कोरिया पहुंचे

Singapore, Foreign, Minister, Arrives, North Korea

सिंगापुर (एजेंसी)।

सिंगापुर के विदेश मंत्री विविअन बालाकृष्णन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहुप्रतीक्षित वार्ता से पहले गुरुवार को उत्तर कोरिया पहुंचे।

सिंगापुर के आधिकारिक बयान के अनुसार, श्री बालाकृष्णन अपनी दो दिवसीय उत्तर कोरिया यात्रा के दौरान विदेश मंत्री री योंग हो और पीपल्स एसेंबली के अध्यक्ष और अनौपचारिक राष्ट्रपति किम योंग नाम से मुलाकात करेेंगे। श्री बालाकृष्णन इसी सप्ताह अमेरिका का भी दौरा कर चुके हैं।

श्री बालकृष्णन ने सिंगापुर के समाचार पत्र स्ट्रैट्स टाइम्स को कहा, “निश्चित रूप से हम सभी को उम्मीद है कि इस वार्ता से बढ़ा हुआ तनाव कम होगा और शांति की संभावनाएं बढ़ेंगी। उत्तर कोरिया के आर्थिक विकास की संभावनाएं भी बेहतर होंगी।”

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अगले सप्ताह सिंगापुर में होने वाली एक बैठक से कोरियाई प्रायद्वीप की संपूर्ण स्थिति सुधर जाएगी।”
गौरतलब है कि श्री ट्रंप और श्री उन की 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता पर पूरी दुनिया की नजरें हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।