बहन Honeypreet Insan ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

honeypreet_insan

चंडीगढ़ (एमके शायना) सभी को पता है आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन है। बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए पीएम मोदी को जानी-मानी मशहूर हस्तियों ने प्यार भरे मैसेज किए हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू , राहुल गांधी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने बधाई दी है। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आज चार एवं कार्यक्रमों में संबोधन भी देंगे। सबसे पहले पीएम मोदी ने नामीबिया से आए चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो-पालपुर अभयारण्य में बने बाड़ों में छोड़ा। इसके अलावा पीएम मोदी तीन अन्य कार्यक्रमों को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़े- Narendra Modi ने नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा

 आप भी देखें जानी-मानी हस्तियों ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर क्या क्या लिखा

सबसे पहले हम बात करते हैं बहन हनीप्रीत इन्सां (Honeypreet Insan) की। उन्होंने मोदी के जन्मदिन पर ट्वीट कर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को उनके 72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के विकास में बहुत योगदान दिया है”।

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी

सीएम नीतीश ने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना है।

 दलाई लामा ने दी पीएम मोदी को बधाई

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।

 नेपाल के पीएम ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके जन्मदिन के अवसर पर अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की शुभकामनाएं। श्री पशुपतिनाथ सदैव आपकी रक्षा करें।

अमित शाह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्य को संभव करके दिखाया है।

 राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई | 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभ शुभकामनाएं। उन्होंने अपने नेतृत्व में देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मजबूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई।

सीएम खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, नि:स्वार्थ सेवाभाव के बल पर एक कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री के पद तक का ऐतिहासिक सफ़र तय करने वाले आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ। आपका जीवन निरोगी व सुदीर्घ हो एवं आपके नेतृत्व में राष्ट्र सबल, अखंड और समृद्ध हो, ऐसी कामना करता हूँ।

 राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।

 राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई 

राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आपके द्वारा अतुलनीय परिश्रम कर्तव्य निष्ठा और सूजनशीलता के साथ किए जा रहे राष्ट्र निर्माण का अभियान आपके नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।