छोटे उद्योगों का लंबित भुगतान 45 दिन में: गडकरी

Nitin Gadkari

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि छोटे कारोबार के हित में विपक्ष को भ्रम फैलाने से बचना चाहिए और सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए। गडकरी ने एक ट्वीट कर कहा , ‘मुझे आश्चर्य है कि छोटे उद्योगों को दिए राहत पैकेज को लेकर मेरे नाम से गलतबयानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहत पैकेज में निजी क्षेत्र के लंबित भुगतान शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘इसी इंटरव्यू में मैंने निजी क्षेत्र से छोटे उद्योगों के लंबित भुगतान चुकाने को कहा था। छोटे उद्योगों की सभी संस्थाओं का मानना है कि भुगतान चुकानी में देरी एक प्रमुख समस्या है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहत पैकेज में कहा गया है सभी केंद्रीय सरकारी उपक्रम और सार्वजनिक उपक्रम छोटे उद्योगों का लंबित भुगतान 45 दिन में चुका देंगे। उन्होंने कहा, ‘ मैं मीडिया और विपक्ष से यह उम्मीद करता हूं कि वह इस मौजूदा संकट में जिम्मेदारी पूर्ण अपनी भूमिका निभाएंगे और छोटे उद्योगों का भुगतान चुकाने में मेरी अपील का सहयोग करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।