ताकि कायम रहे पक्षियों का कलरव….

So that the tweet of the birds remain safe

रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने चलाई मुहिम, सभी गांवों में लगाएंगे पानी के सकोरे

सच कहूँ/राजू, ओढां। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा 4 मार्च 2006 को रोड़ी में विशाल रूहानी सत्संग फरमाने एवं गांव नागोकी मेंं अपने पावन चरण टिकाने की खुशी में गांव नागोकी में 45 मैम्बर अमरजीत इन्सां के आवास पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई।

नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर गुरूयश गाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदोपरांत कविराजों ने सुंदर भजनों व कव्वालियों से गुरूयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया। इस मौके पर पवन इन्सां ने साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन पूज्य गुरू जी ने रोड़ी में सत्संग फरमाकर हजारों जीवों का उद्धार किया था।

इस दिवस पर स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर 25 मैम्बर जंग सिंह इन्सां, नारायण इन्सां, सर्वजीत नंबरदार, मांगेराम इन्सां, मदन लाल इन्सां, डॉ. अमीचंद इन्सां, राजेन्द्र सोनी, बंसी इन्सां, उग्र सिंह इन्सां, नायब सिंह इन्सां, जोगिन्द्र प्रसाद इन्सां, जग्गा सिंह गदराना, मा. सोहन लाल इन्सां व जयमल इन्सां मौजूद थे।

जीव-जंतुओं के लिए चोगे-पानी का प्रबंंध करने का लिया संकल्प

पवन इन्सां ने साध-संगत से पक्षियोंद्धार मुहिम बारे अवगत करवाते हुए कहा कि साध-संगत ने हर गांव में जीव-जंतुओें के लिए पानी-चोगे का प्रबंध करना है। इसके अलावा खेतों से लौटते समय साध-संगत कुछ पल के लिए बौरवेल जरूर चलाकर आएं ताकि उसमें से जानवर पानी पी सके।

नामचर्चा के दौरान पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध करने के लिए मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए। समस्त साध-संगत ने 4 अप्रैल के दिवस पर प्रण लिया कि वे गर्मी के मद्धेनजर जीव-जंतुओं के लिए चोगे-पानी का प्रबंंध अवश्य करेंगे।

रूहानियत के साथ-साथ दुनियादारी से रूबरू करवाता है ‘सच कहूँ’

नामचर्चा में पहुंचे 45 मैम्बर रामपाल इन्सां व विनोद कुमार इन्सां ने साध-संगत को मानवता भलाई कार्यों को गति देने की बात कही। उन्होंने सच-कहूँ की सर्कुलेशन योजना बारे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि सच-कहूँ एक ऐसा अखबार है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता है।

उन्होंने कहा कि सच-कहूँ अपने पाठकों पर समय-समय पर ईनामों की भी बौछार करता है। वहींं नामचर्चा में उपस्थित सरपंच बलवीर सिंह ने भी अपने संबोधन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यांे की सराहना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।