खेल एवं युवा कार्यक्रम एक ही सिक्के के दो पहलू : संदीप सिंह

Sandeep Singh sachkahoon

खेल एवं युवा मामले मंत्रालय को अलग-अलग करने की मांग को किया खारिज

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में खेल एवं युवा मामले मंत्रालय को अलग-अलग करने की माँग उठी। जिसका जवाब देते हुए खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि खेल एवं युवा कार्यक्रम एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इनको अगर अलग-अलग किया जाता है तो इनका महत्व ही खत्म हो जाता है। इसलिए इन्हें अलग नहीं किया जा सकता। भारत सरकार में भी ये दोनों विभाग एक ही हैं। आपको बता दें कि सत्र के दौरान विधायक वरुण चौधरी द्वारा खेल एवं युवा मामले विभाग को अलग-अलग करने बारे सरकार के कोई प्रस्ताव विचाराधीन है, पर प्रश्न पूछा गया था।

इस पर मंत्री संदीप सिंह में कहा कि प्रदेश में 5000 युवा क्लबों के माध्यम से निबंध लेखन, कविता, लघु कथा, नाटक नृत्य जैसी अनेक प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। प्रदेश के युवा खेलों में तो पहले ही अग्रणी हैं, अब राष्ट्रीय स्तर पर भी युवा महोत्सवों में परचम लहरा रहे हैं। अब तक 53 युवाओं ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त किया हैं।

मिल्खा सिंह अड्वेंचर क्लब की स्थापना

खेल मंत्री ने बताया कि हरियाणा में युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मिल्खा सिंह एडवेंचर क्लब की स्थापना की गई है ताकि युवा खेलों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे आएं। पांडुचेरी में 12 से 16 जनवरी, 2022 में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारी हरियाणा पूरी तरह से कर रहा है।

इन साहसिक खेलों को करवाएगा क्लब

खेल मंत्री ने बताया कि मिल्खा सिंह एडवेंचर स्पोर्टस क्लब के तहत युवाओं को ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, रॉक-कलाईम्बिंग, स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, वाटर स्पोर्टस और पैराग्लाईडिंग जैसे साहसिक खेलों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना है। खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा ने राज्य के 6560 गांवों में 4977 युवा मंडलों की स्थापना की है।

युवाओं को मिल रहे नकद पुरस्कार

उन्होंने कहा कि युवा क्लबों को मण्डल स्तरीय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए 20 से 75 हजार रुपये तक की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है। इनमें प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ जिला युवा को 20,000/- रुपए का नकद पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ जिला युवा मण्डल को 30,000/ रुपए का नकद पुरस्कार, 40,000/- रुपए सर्वश्रेष्ठ राज्य युवाओं को और इसी तरह 75,000/- रुपए की राशि का नगद पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ राज्य युवा कल्ब को पिछले तीन वर्षों के दौरान किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए दिया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।