प्रदेश सरकार बिजली की कमी को दूर करने के लिये प्रयासरत: खट्टर

Manohar lal khattar sachkahoon

गुरूग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरूवार को कहा है कि गर्मी के मौसम में बिजली की कमी होना स्वाभाविक है इन दिनों में बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाती है। फिर भी राज्य सरकार बिजली की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत है। खट्टर ने आज यहां बताया कि इस विषय में बुधवार को ही बिजली उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों से फोन पर बातचीत हुई है उन्हें सकारात्मक भरोसा मिला है। इस संदर्भ में जल्द ही बिजली उत्पादक कंपनियों के साथ एक बैठक बुलाई गई है। उन्हें उम्मीद है कि इस समस्या का निवारण हो जाएगा। मुख्यमंत्री आज गुरूग्राम जिला के सैक्टर-43 स्थित पावर ग्रिड टाउनशिप के मल्टीपर्पज हॉल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कर रहे थे।

कानून व्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में हमनें पुलिस के एक्शन में कोई कमी नहीं होने दी है। गुरुग्राम पुलिस बहुत की कम समय में घटनाओं को हल करती है। सरकार के स्तर पर जब भी निवेशकों से बात होती है तो उनका कहना है कि अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा की कानून व्यवस्था काफी अच्छा है। हरियाणा की बेहतर कानून व्यवस्था के चलते गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व झज्जर जिला में निवेशकों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है।

मनोहर लाल भ्रष्टाचार का कालह्ण

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विजिलेंस को मजबूत किया है और विजिलेंस ब्यूरो का दायरा बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी छह डिवीजन में डिविजनल विजिलेंस ब्यूरो(डीवीबी) का गठन भी किया है। इन ब्यूरो में फोर्स बढ़ाने के साथ ही उनके कार्यों को भी बांटा गया है। सरकारी एक्सचेकर के नुकसान की शिकायतों की जांच ये ब्यूरो करेंगे। हम भ्रष्टाचार पर निरंतर चोट कर रहे हैं और इस बारे में हमें ज्यादा शोर मचाने की भी जरूरत नही है। भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने करप्शन पर एक्शन के लिए हरियाणा में एक नारा भी दिया है ह्यमनोहर लाल भ्रष्टाचार का कालह्ण। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी कोविड नियमों का पालन करें ,विशेषकर सार्वजनिक स्थलों व कार्यालयों में मास्क अवश्य लगाएं और सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए गुरूग्राम सहित प्रदेश के चार जिलों में आमजनता के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।