14वीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में फतेहाबाद के 31 खिलाड़ियों ने जीते पदक

state level championship

state level championship

विजेता खिलाड़ी नैशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का करेंगे नेतृत्व

फतेहाबाद (विनोद शर्मा)। गत दिनों कैथल में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय (state level championship) थांग-ता चैंपियनशिप प्रतियोगिता में फतेहाबाद जिला के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रतियोगित के दौरान फतेहाबाद जिला के 31 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपने जिला का नाम रोशन किया। बीती रात विजेता खिलाड़ियों का फतेहाबाद पहुंचने पर थांग-ता के जिला सचिव राजेंद्र मुंड ने स्वागत किया। प्रतियोगिता के दौरान लड़कियों में बेस्ट फाईटर का खिताब फतेहाबाद की खिलाड़ी पूनम को मिला।

ये भी पढ़ें:-सरस मेले पर चढ़ा करवाचौथ का रंग

खिलाड़ियों को हरियाणा के महासचिव मदन लाल बागड़ी द्वारा सम्मानित किया

विजेता खिलाड़ियों का थांग-ता एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव मदन लाल बागड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान गोल्ड मैडल विजेता खिलाड़ी दिसंबर माह में आयोजित नैशनल प्रतियोगिता जो एक दिसंबर से तीन दिसंबर को मणिपुर में होगी, उसमें भाग लेकर अपने प्रदेश का नेतृत्व करेंगे।

फतेहाबाद जिला से लगभग 100 खिलाड़ियों ने लिया भाग

यह जानकारी देते हुए जिला सचिव राजेंद्र मुंड ने बताया कि 14वीं राज्य स्तरीय थांग-ता चैंपियनशिप प्रतियोगिता (भारतीय मार्शल आर्ट) कैथल में आयोजित हुई। प्रतियोगिता के दौरान फतेहाबाद जिला से लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान कुमकुम, पूनम, मनीष, ज्योति, राजेश कुमार, नवीन कुमार ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। कुनाल,अभिषेक भारती ने रजत पदक प्राप्त किया।

रेखा, अमनदीप, जतीन नीरज ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

इसके अलावा रेखा, अमनदीप, जतीन नीरज ने कांस्य पदक प्राप्त किया। फतेहाबाद जिले ने 10 गोल्ड, 7 सिल्वर, 14 ब्रांच पदक जीते। बीती रात विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सीनियर कोच हवा सिंह, जिला सचिव राजेंद्र मुंड, गोपी राम राजेंद्र, संदीप, सुरेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।