नशों से दूर रहकर खेलों की तरफ दें ध्यान : एसपी

टप्पी में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

ओढां(सच कहूँ/राजू)। गांव टप्पी में 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक भुपेन्द्र सिंह ने मुख्यतिथि व ओढां थाना प्रभारी काशीराम बैनीवाल ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। गांव में पहुंचने पर सरपंच धविन्द्र पाल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। एसपी भुपेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें ये देखकर बड़ा हर्ष हो रहा है कि युवाओं का रू झान खेलों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने नशे को बर्बादी का कारण बताते हुए कहा कि इससे शारीरिक व आर्थिक बर्बादी के सिवाए और कुछ नहीं मिलता। इसलिए इससे दूर रहकर खेलों व समाजसेवा की ओर ध्यान दें।

वहीं थाना प्रभारी काशीराम ने भी अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का हिस्सा है। वहीं प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग का पहला मुकाबला पिपली व माखा के मध्य हुआ। जिसमें पिपली की टीम विजेता रही। कुरंगावाली व चक्क हीरासिंहवाला की टीम के मध्य हुए मुकाबले में चक्क हीरासिंह वाला, टप्पी व नौरंग के मध्य हुए मुकाबले में टप्पी, जगमालवाली व जलालआना के मध्य हुए मुकाबले में जलालआना, जगा राम तीर्थ व जगमालवाली के मध्य हुए मुकाबले में जगा राम तीर्थ की टीम विजेता रही।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।