शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान के छात्रों ने हरियाणा को दिलाया गोल्ड मेडल

Shah Satnam Ji Boys College Sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित 23वें यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा ने फाइनल मैच में तमिलनाड़ू को हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। 11 से 16 अप्रैल के बीच आयोजित इस चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज (Shah Satnam Ji Boys College) के छात्र रविकांत और शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के छात्र पुनीत ने हरियाणा की तरफ से खेलते हुए टीम को जिताने में अहम योगदान दिया। छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन और हरियाणा की जीत की खुशी में रविकांत और पुनीत का कॉलेज पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां, स्कूल प्रिंसीपल आरके धवन इन्सां, प्रशासक डॉ. हरदीप इन्सां, स्पोर्ट्स इंचार्ज अजमेर इन्सां ने विजेता खिलाड़ियों का मुंह मीठा करवाते हुए बताया के हमारे संस्थानों के खिलाड़ी हर बार मेडल जीत कर लाते हैं और अपने जिले के साथ साथ राज्य का नाम भी रोशन करते है। हम लगातार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि होनहार खिलाड़ी आगे बढ़ते रहे। Shah Satnam Ji Boys College

पूज्य गुरु जी को दिया जीत का श्रेय

वॉलीबॉल कोच अमित बुल्ला ने बताया के हमारे खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीत कर लाते रहे हैं। यह सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से संभव हो पाया है। हमें सब खिलाड़ियों पर गर्व है। इस अवसर पर कॉलेज से फिजिकल एजुकेशन से रमन सेठी, धीरज, मनीषा, मीना, कुलदीप, दिव्या व शालू सहित अन्य स्टाफ सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।